26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल : 11 से 10 जुलाई 2026 तक के लिए मेडिक्लेम योजना का होगा नवीनीकरण

Bokaro News : मेडिक्लेम योजना के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025, बीमा प्रदाता के रूप में मेसर्स न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड व थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में मेसर्स एमडी इंडिया हेल्थ इंश्योरेंस टीपीए लिमिटेड का चयन.

बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र की ओर से वर्तमान मेडिक्लेम योजना का नवीनीकरण 11 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2026 तक के लिए शुरू कर दी गयी है. इस अवधि के लिए बीमा प्रदाता के रूप में मेसर्स न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड व थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर (टीपीए) के रूप में मेसर्स एमडी इंडिया हेल्थ इंश्योरेंस टीपीए लिमिटेड का चयन किया गया है.

70 वर्ष से कम आयु के सदस्य के लिए यह 10,011रुपये

योजना के अंतर्गत वार्षिक प्रीमियम आयु के अनुसार निर्धारित किया गया है. 70 वर्ष से कम आयु के सदस्य के लिए यह 10,011 रुपये है, वहीं 70 से 80 वर्ष के बीच आयु वाले सदस्य के लिए 6,861 रुपये निर्धारित किया गया है. 80 वर्ष से अधिक आयु के सदस्य के लिए यह राशि 100 रुपये रखी गयी है. सदस्य योजना का नवीनीकरण https://sailenrollment.mdindia.com पर जाकर कर सकते हैं.

लॉगिन के लिये सदस्य अपने एमआइएन को यूजर आइडी के रूप में उपयोग करें

लॉगिन के लिये सदस्य अपने एमआइएन को यूजर आइडी व सेवा रिकॉर्ड के अनुसार जन्मतिथि को पासवर्ड में उपयोग करें. वे सदस्य जो पूर्व में योजना में शामिल नहीं हुए हैं या समय पर नवीनीकरण नहीं कर सके हैं, वे “गैप केस ” श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं. https://www.sahyog.bokarosteel.in पर जाकर मेडिक्लेम गैप केस मेडिक्लेम फॉर्म भरना होगा.

गैप केस श्रेणी में निर्धारित प्रीमियम की दोगुनी राशि का भुगतान करना अनिवार्य

गैप केस श्रेणी में सदस्यता लेने के लिए निर्धारित प्रीमियम की दोगुनी राशि का भुगतान करना अनिवार्य है. मेडिक्लेम योजना के नवीनीकरण व गैप केस आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी है. योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी सेल की वेबसाइट www.sail.co.in व सहयोग पोर्टल sahyog.bokarosteel.in पर उपलब्ध है. जानकारी के लिए 8986876252,8986875050, 06542–240273 या 06542–280232 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel