28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : आइएनएस अर्नाला के लिए बीएसएल ने आपूर्ति की है 3100 टन विशेष स्टील

Bokaro News : भारतीय नौसेना में शामिल हुआ आइएनएस अर्नाला, सेल की ओर कुल लगभग 3500 टन स्टील की गयी है आपूर्ति.

बोकारो, आइएनएस अर्नाला को बुधवार को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. आइएनएस अर्नाला के लिए बीएसएल ने 3100 टन विशेष स्टील आपूर्ति की है. सेल की ओर से कुल लगभग 3500 टन स्टील इसके लिए दी गयी है. इसके पहले भी बीएसएल की स्टील का उपयोग कई आइएनएस में हुआ है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने रक्षा क्षेत्र में देश की आत्मनिर्भरता और आयात प्रतिस्थापन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है. सेल ने भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजानइन और निर्मित एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट, ‘आइएनएस अर्नाला’ के लिए विशेष स्टील की पूरी जरूरत को पूरा किया है. इससे टीम बीएसएल में उत्साह का माहौल है.

कई परियोजनाओं के लिए विशेष स्टील की आपूर्ति की है

सेल ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा बनाये जा रहे अन्य सात एएसडब्लू-एसडब्लूसी कोरवेट के लिए भी विशेष स्टील की पूरी आपूर्ति की है. रक्षा स्वदेशीकरण की दिशा में भारत के प्रयासों में एक प्रमुख भागीदार के रूप में सेल ने इस परियोजना के लिए आवश्यक जरूरत की पूरी विशेष स्टील की आपूर्ति की है. यह देश की ‘आत्मनिर्भर भारत’ की पहल को लागू करने और आयात पर निर्भरता को कम करने में सेल की प्रतिबद्धता का एक और प्रभावशाली उदाहरण है. इसी दिशा में बीएसएल- सेल ने पहले भी आइएनएस विक्रांत, आइएनएस विंध्यगिरि, आइएनएस नीलगिरी, आइएनएस सूरत जैसी कई उल्लेखनीय परियोजनाओं के लिए विशेष स्टील की आपूर्ति की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel