बोकारो, प्रेम महतो के आश्रित को बीएसएल प्रबंधन स्थाई नौकरी दे. लाठीचार्ज के जिम्मेदार सुरक्षा बल को बचाने के लिए सीआइएसएफ के डीआइजी मामले में लीपा-पोती कर रहे हैं. ये बातें सीपीआइ (एम) की पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य व पूर्व राज्यसभा सदस्य बृंदा करात ने गुरुवार को सेक्टर 9/A स्ट्रीट -1, क्वार्टर सं-193 (सीटू कार्यालय) में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
बृंदा करात ने कहा कि सीपीआइ (एम) मांग करता है कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के जिम्मेदार सुरक्षा कर्मियों को चिन्हित कर उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. मृतक प्रेम प्रसाद के परिवार के एक सदस्य को बोकारो स्टील प्लांट मे स्थाई नौकरी दी जाये. अप्रेंटिसों की स्थाई नियुक्ति की गारंटी की जाये. कहा कि यह जघन्य घटना है. न्यायोचित मांगों को लेकर विस्थापन के शिकार युवा अप्ररेंटिसों, जो बीएसएल के गेट पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे. सीआइएसएफ ने बर्बर लाठी चार्ज कर प्रेम महतो की हत्या कर दी. कई लोग लाठी चार्ज में बुरी तरह घायल हो गये.प्रेम के माता-पिता से मिली, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
सीपीआइ (एम) का शिष्टमंडल पार्टी की पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा कारात, झारखंड राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, पार्टी के बोकारो जिला सचिव भागीरथ शर्मा, राज्य कमेटी सदस्य राजकुमार गोराई, इस्पात मजदूर मोर्चा के बीडी प्रसाद समेत जिला कमेटी के कई सदस्यों ने जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत धावाटांड गांव जाकर प्रेम महतो के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी. परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे हत्यारों की गिरफ्तारी और उन्हें सजा दिलाने के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है