23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल की वित्त वर्ष में 665000 पौधे लगाने की योजना : निदेशक प्रभारी

Bokaro News : सेक्टर चार सूर्य मंदिर के समीप बीएसएल प्रबंधन ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक.

बोकारो, बीएसएल के नगर प्रशासन विभाग की ओर से शनिवार को सेक्टर चार स्थित सूर्य मंदिर के समीप निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने पौधरोपण किया. निदेशक प्रभारी ने कहा कि इस अभियान के तहत बीएसएल की वित्त वर्ष 2025 -26 के दौरान कुल 665000 पौधे लगाने की योजना है. बीएसएल के पर्यावरण संरक्षण व सस्टेनेबिलिटी विभाग वित्त वर्ष 2025 -26 में 65000 पौधे लगायेगा. नगर प्रशासन विभाग की ओर से शेष 600000 पौधे टाउनशिप के आसपास में लगाने का लक्ष्य रखा गया है. पौधों की उचित देखभाल और बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी बीएसएल से की जायेगी.

शुद्ध हवा, जल, पेड़ों से ही संभव है कल

श्री तिवारी ने कहा कि शुद्ध हवा, जल, पेड़ों से ही संभव है कल. कहा कि बड़े पैमाने पर पौधरोपण ना केवल जैव-विविधता में मदद करता है, बल्कि पौधे भूजल के अंदर वर्षा जल के बेहतर प्रवाह में भी मदद करते हैं.

पौधरोपण में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) अनीष सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (टेक्निकल) लक्ष्मी दास, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी, कर्मचारी व हॉर्टिकल्चर अनुभाग की टीम के सदस्य मौजूद थे.

बिजनेस एक्सीलेंस विभाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

बोकारो, बीएसएल के राजभाषा विभाग की ओर से शनिवार को बिजनेस एक्सीलेंस विभाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मनीष जलोटा, मुख्य महा प्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) ने राजभाषा हिंदी के प्रयोग की प्रगति पर भविष्य में भी हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग करने पर बल दिया. हिंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. विभाग की हिंदी अधिकारी देवयानी चक्रवती ने सभी का स्वागत किया. संचालन राजभाषा विभाग के अधिकारी आलोक कुमार व उप महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक अनुपमा तिवारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel