बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र के रोल ग्राइंडिंग एंड बेयरिंग शॉप के अंतर्गत सीआरएम वन एंड टू विभाग में दो नये सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन के परिचालन की शुरुआत मंगलवार को बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में की गयी.
बीएसएल के परियोजना डिवीजन ने लगायी है मशीन
आरजीबीएस विभाग के मुख्य महाप्रबंधक केके पांडेय ने सीएनसी मशीन की स्थापना में योगदान देने वाले विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व मेसर्स थर्मो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद का आभार जताया. बताया कि मेसर्स टेनोवा-पोमिनी कंपनी के सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन को बीएसएल के परियोजना डिवीजन द्वारा लगाया गया है. इसकी मदद से उत्पादित रोल की गुणवत्ता व परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिसका कोल्ड रोलिंग मिल के उत्पादन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.उत्पादन क्षमता के साथ कंपनी को नयी ऊंचाई तक ले जाने की दिशा में पहल : निदेशक प्रभारी
श्री तिवारी ने विभाग की प्रतिबद्धता, तकनीकी दक्षता और सतत सुधार के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने इस कार्य को बीएसएल की उत्पादन क्षमता के साथ कंपनी को नयी ऊंचाई तक ले जाने की दिशा में एक सार्थक पहल बताया, साथ ही, आरजीबीएस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी व ठेका श्रमिकों को इसी प्रकार समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया.ये थे मौजूद
मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) चितरंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) चितरंजन मिश्रा, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी के अलावा अन्य विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, अधिकारी-कर्मचारी व ठेका श्रमिक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है