24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BOKARO NEWS: ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 20 एकड़ भूमि उपलब्ध करायें बीएसएल : उपायुक्त

BOKARO NEWS: बीएसएल प्रबंधन के साथ विभिन्न मुद्दों पर की समीक्षा बैठक, प्रभात खबर ने 30 नवंबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी रिपोर्ट

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव ने बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) प्रबंधन के साथ विभिन्न विषयों पर समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने जिला मुख्यालय को भारी वाहन की पार्किंग से उत्पन्न जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 20 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीसी श्रीमती जाधव ने बीएसएल प्रबंधन को चास अंचलाधिकारी से समन्वय करते हुए भूमि चिन्हित करने को कहा. बतातें चलें 30 नवंबर को प्रभात खबर ने ट्रांसपोर्ट नगर के संबंध में विस्तार से खबर प्रकाशित किया था.

डीसी श्रीमती जाधव ने बीएस सिटी के कचरा का निस्तारण सही से करने को लेकर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (एसडब्ल्यूएम) इकाई अधिष्ठापन को लेकर किये जा रहे कार्य की प्रगति की जानकारी ली. बीएसएल प्रबंधन ने इस संबंध में बोर्ड में संबंधित मामला लंबित होने की बात कहीं. उपायुक्त ने इस संबंध में फॉलोअप करने व कार्य में गति लाने का निर्देश दिया.

कई मुद्दों पर चर्चा कर दिये जरूरी दिशा-निर्देश

बैठक में कोलकाता-अमृतसर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए चिन्हित भूमि का मूल्य गणना-आंकलन को लेकर कार्य की जानकारी ली. उन्होंने इसको गंभीरता से पुनः कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. डीसी ने शहर को सुंदर बनाने, ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बैरिकेडिंग लगाने, समाहरणालय भवन निर्माण को लेकर एनओसी उपलब्ध कराने, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने, बीएसएल प्लांट व टाउनशिप के लिए वैकल्पिक जलापूर्ति योजना समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया.

ये थे मौजूद

मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन, चास सीओ दीवाकर दूबे, उप प्रबंधक (पी) बीएसएल अमिताभ दास, वरीय प्रबंधक (टीए-एलआरए) एन सिद्दकी, महाप्रबंधक (टीए – एलआरए) एके सिंह, कार्यकारी निदेशक अनीश सेन गुप्ता, महाप्रबंधक (परियोजना) एस आनंद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel