बोकारो, बीएसएल के स्टील मेल्टिंग शॉप-न्यू (एसएमएस-न्यू) विभाग ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज करते हुए लगातार 252 हीट की निर्बाध कास्टिंग सीक्वेंस का सफल संचालन कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. यह उपलब्धि पूर्व में बनाये गये 211 हीट्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए बीएसएल की तकनीकी दक्षता, परिचालन उत्कृष्टता व टीम वर्क का प्रमाण है. इस सीक्वेंस की शुरुआत 26 मई को हुई थी और इसका समापन दो जून को हुआ. इस दौरान फ्लाइंग टंडिश का नौ बार उपयोग करते हुए लगातार आठ दिनों तक कास्टर का निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया गया. कुल 1321 स्लैब्स की कास्टिंग की गयी. इस प्रक्रिया में लगभग 30,000 टन स्टील का उत्पादन हुआ. इस उपलब्धि से टीम बीएसएल उत्साहित है. बीएसएल आये दिन उत्पादन के क्षेत्र में रिकार्ड बना रहा है. इससे बीएसएल परिवार में हर्ष का माहौल है. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी व अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा के मार्गदर्शन में इसको साकार किया गया. इस निर्बाध कास्टिंग सीक्वेंस का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (स्टील) अरविंद कुमार व मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-न्यू) पीवी राव ने किया. हाल ही में एसएमएस-न्यू विभाग ने सिंगल टंडिश से रिकॉर्ड 34 हीट्स की कास्टिंग कर एक और कीर्तिमान स्थापित किया था. ऐसी उपलब्धियां बीएसएल की निरंतर प्रगति, तकनीकी नवाचार व कर्मठ टीम भावना को प्रतिबिंबित करती हैं. बीएसएल प्रबंधन ने एसएमएस-न्यू विभाग की समर्पित टीम व सहयोगी विभागों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी. यह नया कीर्तिमान न केवल बीएसएल की उत्पादन क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला कदम है, बल्कि सेल के विकसित भारत के निर्माण के लिए सतत योगदान का भी सशक्त उदाहरण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है