बोकारो, केएलएन इंजीनियरिंग कॉलेज मदुरै में क्यूसीएफआइ की ओर से आयोजित ‘कार्यस्थल प्रबंधन की 5-एस प्रणाली’ के राष्ट्रीय सम्मेलन में बोकारो स्टील प्लांट की क्वालिटी सर्किल टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है. इस सम्मलेन में बीएसएल की 14 क्वालिटी सर्किल टीमों ने भाग लिया. 11 टीमों ने प्रतिष्ठित पार-एक्सीलेंस अवार्ड व तीन टीमों ने एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर बोकारो स्टील का मान बढ़ाया है. इस सम्मेलन में देश भर से कई प्रतिष्ठित संगठनों की टीमें शामिल हुई थी.
जिज्ञासा, गौतम, क्षितिज, रूपांतर, रेडियंस, उद्योग, प्रयास, स्तंभ…
बीएसएल के पीइबी विभाग की टीम जिज्ञासा, बीजीएच की टीम गौतम, क्षितिज व रूपांतर, हॉट स्ट्रिप मिल की टीम रेडियंस, हैवी मेंटेंनेस विभाग की टीम उद्योग, सीआरएम-III की टीम प्रयास व टीम स्तंभ, इटीएल विभाग की टीम संकल्प, सीओ एंड सीसी विभाग की टीम प्रगति, ट्रैफिक विभाग की टीम सृजन-ज्योति के साथ कुल 11 टीमों ने कार्यस्थल प्रबंधन की 5-एस प्रणाली के पुरस्कार की सर्वोच्च श्रेणी पार-एक्सीलेंस अवार्ड जीता. उपलब्धि से टीम में शामिल सदस्यों के साथ-साथ बीएसएल परिवार उत्साहित है.
जलापूर्ति विभाग की आकर्षक, एचआरसीएफ विभाग की हिमालय टीम
क्यूसीएफआइ की ओर से आयोजित कार्यस्थल प्रबंधन की 5-एस प्रणाली के पुरस्कार की दूसरी सर्वोच्च श्रेणी एक्सीलेंस अवार्ड बीएसएल के नगर प्रशासन के जलापूर्ति विभाग की टीम आकर्षक, एचआरसीएफ विभाग की टीम हिमालय व आरसी एल विभाग की टीम कर्ण को मिला. उपरोक्त टीमों ने बीएसएल के बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा इन-हाउस आयोजित और संचालित डायरेक्टर-इन-चार्ज 5-एस ट्रॉफी 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मदुरै राष्ट्रीय सम्मेलन में जगह बनायी थी.बिजनेस एक्सीलेंस विभाग ने दी थी तैयारी व सफल भागीदारी की सुविधा
राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में बीएसएल टीमों की तैयारी और सफल भागीदारी की सुविधा बिजनेस एक्सीलेंस विभाग ने प्रदान की थी. बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन ने सभी पुरस्कार विजेता टीमों को अपने संबंधित कार्य क्षेत्रों और विभागों में कार्यस्थल प्रबंधन की 5-एस प्रणाली की संस्कृति को मजबूत करने में उनके सार्थक प्रयासों की सराहना के साथ बधाई दी है. यहां उल्लेखनीय है कि बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी के नेतृत्व व दिशा-निर्देश में विभिन्न विभाग हर माह एक नया रिकार्ड स्थापित कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है