बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने कर्मचारियों, ठेका कर्मियों व संयंत्र में आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक मई 2025 से जीरो टॉलरेंस सेफ्टी रूल्स लागू किया है. सोमवार को बीएसएल प्रबंधन ने नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहली लिस्ट जारी की.
वहीं मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी) बीके सरतापे के नेतृत्व में प्लांट परिसर में वाहन चालकों द्वारा सेफ्टी रूल्स के उल्लंघन का औचक निरीक्षण किया गया. कार चलाते समय सुरक्षा बेल्ट का उपयोग नहीं करना, तेज गति में गाड़ी चलाना, हेलमेट के चिनस्ट्रैप्स का उपयोग नहीं करना, दो पहिया वाहन में पीछे बैठने वाले का हेलमेट नहीं लगाना आदि की जांच की गयी.नियम का पालन करने की अपील
बीएसएल प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों व स्टेक होल्डर्स से अपील की है कि वे ‘आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता’ के संदेश को आत्मसात करते हुए इन नियमों का पूरी निष्ठा से पालन करें. संयंत्र को सुरक्षित कार्यस्थल बनायें. यह महत्वपूर्ण कदम संयंत्र में सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाये रखने और असुरक्षित कार्यों पर सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से उठाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है