बोकारो, बीएसएल के एचआरडी में क्वालिटी सर्कल टीम के आइसीक्यूसीसी, एनसीक्यूसी व 5 एस के विजेता को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने विजेता को बधाई दी. उन्हें उत्कृष्टता के लिए लगातार प्रयासरत रहने का संदेश दिया. डीएनडब्लू विभाग की टीम, जिसने श्रीलंका व एसएमएस-II एंड सीसीएस विभाग की टीम जिसने चीन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्कल सम्मलेन में स्वर्ण पदक जीता था, उसे सम्मानित किया गया.
इन्हें किया गया सम्मान
इसके अलावा नागपुर व ग्वालियर में आयोजित क्वालिटी सर्कल के राष्ट्रीय सम्मलेन में बीएसएल के पार एक्सीलेंस पुरस्कार प्राप्त 21 टीम और एक्सीलेंस पुरस्कार प्राप्त 15 टीमों, मदुरै व कोयंबटूर में आयोजित कार्यस्थल प्रबंधन की 5-एस प्रणाली के राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में बीएसएल के पार एक्सीलेंस पुरस्कार प्राप्त 12 क्वालिटी सर्कल टीम व एक्सीलेंस पुरस्कार प्राप्त तीन टीमों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन बिजनेस एक्सेलेंस विभाग की महाप्रबंधक अनुपमा तिवारी व वरीय प्रबंधक देवयानी चक्रबर्ती व धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक सागरिका साहू द्वारा किया गया.
ये थे मौजूद
मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवती, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीष सेनगुप्ता, बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय के साथ मुख्य महाप्रबंधक, क्वालिटी सर्कल टीम के विजेता व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है