26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल के आनंद राज ने टाटा क्रूसिबल कॉर्पोरेट क्विज के सेमीफाइनल में बनायी जगह

Bokaro News : अधिशासी निदेशक-संकार्य सचिवालय में सहायक महाप्रबंधक हैं आनंद राज, 11 मई को मुंबई में होगा सेमीफाइनल, क्विज में ओडिशा, झारखंड, बिहार व छत्तीसगढ़ राज्य से प्रतिभागी शामिल हुए थे.

बोकारो, देश के कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए सबसे प्रतिष्ठित एवं अग्रणी माने जाने वाले बिजनेस क्विज टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज का 21वां संस्करण के ओडिशा क्लस्टर के फाइनल में बीएसएल के सहायक महाप्रबंधक (अधिशासी निदेशक-संकार्य सचिवालय) आनंद राज ने जीत हासिल की है. इसके साथ ही 11 मई को मुंबई में आयोजित होने वाले क्विज के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि क्विज के प्रीलिम्स का पहला स्तर मार्च महीने में ऑनलाइन हुआ था, जिसमें पूरे देश से 1.3 लाख से अधिक कॉर्पोरेट क्षेत्र के अधिकारियों ने भाग लिया था. क्विज में ओडिशा, झारखंड, बिहार व छत्तीसगढ़ राज्य से प्रतिभागी शामिल हुए थे.

फाइनल राउंड के लिए बीएसएल के 12 प्रतिस्पर्धी हुए थे चयनित

ओडिशा क्लस्टर के फाइनल राउंड के लिए चयनित 12 प्रतिस्पर्धियों में बीएसएल से प्रबंधक (सतर्कता) सौम्या खाती, वरीय प्रबंधक (एचएसएम) राहुल पांडा व सहायक महाप्रबंधक (अधिशासी निदेशक-संकार्य सचिवालय) आनंद राज शामिल थे. क्लस्टर फाइनल के बाद आनंद राज इस राउंड के चैंपियन बनें. बीएसएल से ही राहुल पांडा, वरीय प्रबंधक (एचएसएम) ओडिशा क्लस्टर के फाइनल राउंड के उपविजेता बने. नेशनल सेमीफाइनल में अन्य 11 क्लस्टर विजेता भी शामिल होंगे.

शीर्ष प्रबंधन ने आनंद राज व राहुल पांडा को दी बधाई

उल्लेखनीय है कि आनंद राज वर्ष 2021 में टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज के राष्ट्रीय चैम्पियन बने थे और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अब तक एकमात्र सेल के अधिकारी हैं. बीएसएल के शीर्ष प्रबंधन ने आनंद राज व राहुल पांडा को इस उपलब्धि पर बधाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel