बोकारो, ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, बोकारो के आह्वान पर गुरुवार को बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस कैंटीन रेस्ट रूम में सभा आयोजित कर नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी हैं. सरकार मजदूरों पर लगातार हमला कर रही है. श्रम कानूनों को समाप्त कर चार लेबर कोड बना दिया गया है. यह मजदूरों के हित में नहीं है. मजदूर नेताओं ने कहा कि नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल आहूत की गयी है. मजदूरों से इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. सभा को एटक के रामाश्रय प्रसाद सिंह, सीटू के आरके गोरांई, एआइयूटीयूसी के सुभाष प्रमाणिक, एचएमएस के एसके सिंह ने संबोधित किया. अध्यक्षता प्रवेश कुमार ने की. वहीं दूसरी ओर मोर्चा की ओर से एक सभा मनसा सिंह गेट के समक्ष की गयी. अध्यक्षता जितेंद्र शर्मा ने किया. एटक के बीके राम, सीटू के आरके गोरांई, एआइयूटीयूसी के सुभाष प्रमाणिक ने संबोधित किया.
चंदनकियारी में आठ को निकलेगा मशाल जुलूस
चंदनकियारी, श्रम कोड बिल के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियन की नौ जुलाई को आहूत देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में गुरुवार को चंदनकियारी के पुरुलिया रोड में संयुक्त वाम मोर्चा, ट्रेड यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा की संयुक्त बैठक हुई. इसमें हड़ताल को ऐतिहासिक सफल बनाने का निर्णय लिया गया. चंदनकियारी के हरदयाल शर्मा चौक से जुलूस के शक्ल में मार्च कर सुभाष चौक चंदनकियारी को संपूर्ण बंद रखने का निर्णय लिया गया. आठ जुलाई को मशाल जुलूस का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता डॉ गोपाल महतो ने की. मौके पर कुमुद महतो, दुलाल प्रमाणिक, जगन्नाथ रजवार, हरिपद महतो, दुलाल महतो, राजेश कुमार दत्ता, रामलाल महतो, सुबोध रजवार, सुभाष प्रमाणिक, लाल मोहन रजवार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है