चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत एनएच 218 में मानपुर के रेलवे ऊपरी पुल पहुंच पथ निर्माण परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाना है. इसे लेकर मंगलवार को भू-अर्जन विभाग द्वारा प्रभावित रैयतों के मुआवजा राशि भुगतान के लिए दावा प्राप्त को लेकर मानपुर पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया. जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, चंदनकियारी अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद व एनएच के पदाधिकारी विनय किशोर कुल्लू उपस्थित थे.
निर्धारित मुआवजा राशि लेने से किया इनकार
रैयतों द्वारा शिविर में भू अर्जन विभाग द्वारा अधिग्रहित जमीन का निर्धारित मुआवजा राशि लेने से इनकार किया. वहीं रैयतों ने कहा कि अधिग्रहण की जाने वाली मौजा बानसारा, कुलसारा व सीतानाला की उचित मुआवजा निर्धारण के पूर्व जमीन नही दिया जाएगा. रैयतों ने अधिग्रहण की जाने वाली जमीन पर सीमांकन कर पिलर लगाने की मांग की. भूमि में भी अवस्थित अधिग्रहण की जाने वाली संरचनाओं का पुनः मूल्यांकन करने की मांग की. वहीं भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा रैयतों की मांगों को विचार करने का आश्वासन दिया.
पेटरवार में राजस्व शिविर लगा, 31 मामले आये
पेटरवार, अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को अंचल अधिकारी अशोक राम की ओर से राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. अंचल क्षेत्र से 31 मामले आये. शिविर में सदस्यता प्रमाणपत्र एक, जमाबंदी प्रमाणपत्र एक, पंजी टू अपडेट एक मामले का निष्पादन किया गया. अंचल अधिकारी ने रैयतों के मामलों को सुना और उसका समाधान करने की बात कहा. मौके पर राजस्व कर्मचारी अजय कुमार, प्रकाश चंद्र दास, दिनेश्वर मांझी, कुलीन शर्मा सहित रैयत उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है