28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जन कल्याण के लिए लगाया जाता है शिविर : एसडीओ

Bokaro News : चास प्रखंड कार्यालय में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर का किया गया आयोजन.

बोकारो, चास प्रखंड कार्यालय में सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, चास बीडीओ प्रदीप कुमार, आइडीएम आबिद हुसैन व विधायक प्रतिनिधि पवन झा ने किया. एसडीओ सुश्री ढांडा ने कहा कि शिविर का आयोजन जन कल्याण के लिए लगाया जाता है. जिन समस्याओं को लेकर ग्रामीण बार-बार परेशान होते हैं. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. जनता दरबार में आयें. ऑन स्पॉट उनके समस्या का समाधान निश्चित रूप से होगा. बीडीओ चास स्वयं प्राप्त आवेदन का अपने निगरानी में निष्पादन कराते हैं. साथ ही खुद भी निष्पादित करते हैं. बिना संकोच के संबंधित विभाग की समस्या का आवेदन लेकर जनता दरबार में आयें.

अपने अधिकार के लिए शिविर में हों शामिल : बीडीओ

बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि जनता की परेशानियों को देखते हुए ही शिविर का आयोजन किया जाता है. जनता किसी भी तरह की अपनी परेशानी को लेकर सीधे प्रखंड कार्यालय पहुंचे. ध्यान रखें की किसी भी बिचौलिया का सहारा अपनी समस्या का समाधान के लिए नहीं ले. किसी को भी रिश्वत नही दें. समस्या समाधान को लेकर कोई राशि मांगते हैं, तो सीधे मुझसे शिकायत करें. समाधान लेना आपका अधिकार है.

याेजनाओं के प्रति जागरूक होने की अपील

विधायक प्रतिनिधि श्री झा ने कहा कि सरकार की ओर से जनहित के लिए दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही है. समय-समय पर प्रखंड कार्यालय आकर उन योजनाओं की जानकारी जरूर लें. किसी तरह की परेशानी या योजनाओं को समझ नहीं पाने की स्थिति में बिचौलियों का सहारा बिल्कुल नहीं ले. सीधे बीडीओ से संपर्क करें.

ऑन स्पॉट 155 आवेदनों का किया गया निष्पादन

शिविर में 213 आवेदन आयें. इसमें 155 आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. इसमें कल्याण विभाग के तीन, आपूर्ति के 20, कृषि के 5, मनरेगा के 26, बाल विकास के आठ, प्रखंड समन्वय के 20, पेंशन शाखा के 52, आधार से जुड़े 18, गैस एजेंसी से जुड़े एक, पशुपालन से जुड़े पांच, आंचल कार्य से जुड़े पांच, प्रभारी चिकित्सा से जुड़े 50 आवेदन शामिल है.

ये थे मौजूद

मौके पर बीडब्ल्यूओ संजय सिन्हा, जेएसएस विवेकानंद चौधरी, बीएएचओ डॉ अशोक, बीपीआरओ मुंशीलाल महतो, प्रधान सहायक प्रमोद कुमार सहित विभिन्न विभागों से जुड़े पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel