25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो प्राइवेट आइटीआइ में कैंपस ड्राइव, 82 युवाओं का चयन

Bokaro News : बीएसएल के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत बोकारो इस्पात शैक्षणिक न्यास की ओर से संचालित है बोकारो प्राइवेट आइटीआइ.

बोकारो, बीएसएल के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत बोकारो इस्पात शैक्षणिक न्यास की ओर से संचालित बोकारो प्राइवेट आइटीआइ में गुरुवार को कैंपस रिक्रूटमेंट-सह-प्लेसमेंट ड्राइव-2025 का आयोजन किया गया. ड्राइव का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर व रोजगारपरक कौशल से सशक्त बनाना है. कर्नाटक के कोलार स्थित होंडा मोटरसाइकल स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 110 प्रशिक्षुओं में से 82 का चयन किया.

होंडा, स्पार्क मिंडा, एक्साइड, टीवीएस जैसी कंपनियों को बुलाने की तैयारी

चयनित प्रशिक्षुओं को ऑफर लेटर बीएसएल के संपर्क एवं प्रशासन के महाप्रबंधक सह संस्थान के सचिव सीआरके सुधांशु व बीएसएल के वित्त एवं लेखा के महाप्रबंधक सह संस्थान के कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र व सभी आईटीआई कर्मियों की उपस्थिति में दिया गया. संस्थान भविष्य में होंडा, स्पार्क मिंडा, एक्साइड और टीवीएस जैसी कई बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों को भी बुलाने की तैयारी कर रहा है.

140 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू

बोकारो प्राइवेट आइटीआइ में 2025-27 सत्र के लिए कुल 140 सीटों (इलेक्ट्रीशियन-40, फिटर-40, और वेल्डर-60) पर नामांकन प्रक्रिया मई 2025 से शुरू हो गयी है, जो 20 जून 2025 तक चलेगी. प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को गुणवत्तापूर्ण व रोजगारपरक कौशल विकास प्रदान किया जाता है, जिसमें संयंत्र में ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग भी शामिल है. यह स्थानीय युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास प्रदान करने पर केंद्रित है, जिससे उनकी रोजगार क्षमता बढ़ती है. सामुदायिक विकास में योगदान होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel