बोकारो, मुर्हरम को लेकर बोकारो शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. नेतृत्व सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने किया. पुलिस पदाधिकारियों ने आमलोगों से शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की. डीएसपी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने की जरूरत है. असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करे. किसी भी अनहोनी की सूचना तुरंत नजदीकी थाना को दें. संदिग्ध वस्तुओं को नहीं हाथ लगाये. संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्र में भ्रमण करे, तो थाना प्रभारी को सूचना दे. फ्लैग मार्च में कई थाना के प्रभारी व जवान शामिल थे.
दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, विभिन्न थाना के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी ने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला. सेक्टर 12 पुलिस लाइन में सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार के निगरानी में मॉक ड्रिल किया गया. प्रणव ने बताया कि यदि उपद्रव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, तो पुलिस अधिकारी व जवान उपद्रवियों से कैसे निपटेंगे. यह जानकारी अधिकारियों व जवानों को दी गयी.चास अनुमंडल में 31 व बेरमो अनुमंडल में 53 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी रिजर्व
बोकारो. जिले भर में महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर 357 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा रिजर्व फोर्स के रूप में चास अनुमंडल में 31 व बेरमो अनुमंडल में 53 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को रखा गया है. आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई के लिए अलर्ट मोड में रहेंगे. डीसी अजयनाथ झा ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. किसी भी प्रकार की गलत जानकारी, भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. श्री झा ने जिलेवासियों से अपील की है कि मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे, परस्पर सम्मान व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये. संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या 06542 -223705/223475/100 व 112), थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ सहित किसी भी सरकारी कर्मचारी को दे. प्रशासन संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करेगी. जिला नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रहेगी. इसके लिए 59 दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है