पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना परिसर में बुधवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन व संचालन पूर्व मुखिया शंकर गोरांई ने किया. थाना प्रभारी ने कहा कि कोई भी मजहब या धर्म हमें आपस में बैर करने का शिक्षा नहीं देता है. सभी सदस्यों से आग्रह है कि सभी सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए त्योहार मनायें.
थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह से बचें. मौके पर मुखिया गुलाम अंसारी, प्राण कृष्ण महतो, उपमुखिया राज कुमार गोप, रेखा महतो, पूर्व मुखिया परीक्षित महथा, जमील अख्तर अंसारी, हाजी हाविव हुसैन साह, एनुल हक अंसारी, रिजवान खान, साजन अफरीदी, हातिम अंसारी, मो मुख्तार अंसारी, मुक्तेश्वर महतो, विकास महथा, लालदेव गोप, रंजीत दास, लंबोदर महतो, उत्तम बनर्जी, जीतू महतो, प्रवीण गोप व समिति के सदस्य उपस्थित थे.बरमसिया ओपी परिसर में बैठक, शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील
चंदनकियारी, बरमसिया ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक पुलिस निरीक्षक चंदनकियारी मुकेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कुर्बानी के बाद बचे अवशेष पदार्थ का निष्पादन, सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश पर निगरानी, असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखने, इत्यादि विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने सभी समुदाय के लोगों से त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. बैठक में ओपी प्रभारी कौशेंद्र कुमार के अलावा समिति सदस्य व पुलिस कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है