26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : गाइडलाइन का पालन करते हुए मनायें पर्व : डीएसपी

Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, दिये गये कई दिशा-निर्देश.

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास प्रवीण कुमार सिंह व संचालन पूर्व मुखिया शंकर गोराई ने किया. डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी मजहब या धर्म हमें आपस में बैर करने की सीख नहीं देता है. सभी सदस्यों से आग्रह है कि सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पर्व मनायें. किसी भी प्रकार के अफवाह से बचें.

शांति बनाये रखने की अपील

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन ने कहा कि मुहर्रम शांति के साथ मनायें. चास प्रखंड विकास पदाधिकारी चास प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर आरके राणा ने भी संबोधित किया. मौके पर संतोष कुमार सिंह, खिरोधर महतो, अजीत सिंह चौधरी, कामदेव सिंह चौधरी, पूर्व मुखिया परीक्षित महथा, उप मुखिया राज कुमार गोप, यासीन अंसारी, जमील अंसारी, बाटुल प्रमाणिक, सनातन सिंह, हबीब हुसैन साह, सिकंदर अंसारी, गोलबाबू अंसारी, मुख्तार अंसारी, शेर अली अंसारी, शांति समिति के सदस्य व अन्य उपस्थित थे.

पेटरवार थाना में शांति समिति की बैठक

पेटरवार, पेटरवार थाना के सभागार में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. जरीडीह अंचल के पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों के कमेटियों से जानकारी ली. कमेटियों से कहा गया कि ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस में रूट दिया गया है, उसी रूट से जुलूस निकाले. वॉलेंटियर की सूची थाना को उपलब्ध करायें. आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि सड़क के किनारे कही अगर ईंट बालू गिरा हुआ है, तो उसे हटा लें. मौके पर जिप सदस्य प्रहलाद महतो, मुखिया निहारिका सुकृति, गोपाल मुंडा, शांति समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा, लालदेव महतो, मुमताज अंसारी, हाजी गुलाम सुभानी, असित कुमार बनर्जी, रितेश सिन्हा, कृष्णा महतो, हारून रसीद, शक्तिधर महतो, हासिम अंसारी, मिथुन कुमार महतो, कौशर हासमी, बाली रजवार, बिहारी टुडू, समसुद्दीन अंसारी सहित प्रखंड के विभिन्न स्थानों से आये मुहर्रम कमेटी के सदस्य व समाजसेवी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel