चास, चास नगर निगम की ओर से गठित एनफोर्समेंट टीम के पदाधिकारियों व कर्मियों ने कोटपा नियम उल्लंघन एवं अतिक्रमण संबंधित अभियान शुक्रवार को निगम क्षेत्र में चलाया गया. गुटखा, सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों से चार हजार रुपये की आर्थिक दंड की वसूली की गयी. नेतृत्व निगम के नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो एवं महेंद्र कुमार महतो ने किया. अभियान जिला टीम व चास थाना के सहयोग से चलाया गया. मौके पर सेनेटरी एवं फूड निरीक्षक संजीव कुमार, प्रशांत राज, जिला टीम के मो असलम, निगम कर्मी अनिल कुमार रजवार, प्रवीण कुमार, मनीष हाजरा, आकिब हुसैन, शिव शंकर सिन्हा, संतोष कुमार सिंह, प्रकाश कुमार गोप व चास थाना से मुकेश दयाल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. बता दें कि प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार के आदेशानुसार अभियान चलाया गया.
बिजली चोरी मामले में 83 पर प्राथमिकी, 17.57 लाख का जुर्माना
बिजली चोरी के खिलाफ जेबीवीएनएल की ओर से चलाये जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को धनबाद व चास सर्किल अंतर्गत विभिन्न डिवीजन में छापेमारी की गयी. इस दौरान बिजली चोरी के आरोप में 83 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. उन पर 17.57 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया. जेबीवीएनएल धनबाद सर्किल के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि धनबाद सर्किल में 404 जगह छापेमारी की गयी. इस दौरान 36 लोगों को बिजली चोरी के मामले में पकड़ा गया और सात लाख 32 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. वहीं चास सर्किल में 299 स्थानों पर छापेमारी कर 47 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उन पर 10 लाख 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है