26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सड़क पर बह रहे पानी से होकर स्कूल जाने को विवश हैं बच्चे

Bokaro News : जरीडीह प्रखंड के बारु स्थित सलगाहटांड़ गांव का हाल, ग्रामीणों को सता रही अनहोनी की चिंता.

विप्लव सिंह, जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड के बारु स्थित सलगाहटांड़ गांव की सड़क बारिश के बाद तालाब के रूप में तब्दील हो गयी है. स्थिति इतनी खराब हो गयी है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. बारु पंचायत के मुख्य सड़क होते हुए ईदगाह मुहल्ले के मुस्लिम गांव सलगाहटांड़ में लगभग 150 घर के हजारों लोग इससे प्रभावित व परेशान हैं. बता दें कि गांव में स्थित पछली बांध से दिन-रात सड़क पर पानी बह रहा है. लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है. बारु गांव के कब्रिस्तान होते हुए व फोरलेन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गये है. गड्ढों में करीब तीन फीट तक पानी जमा हो गया है. इससे कई बार घटना भी घट गयी है. कई बार ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व सांसद सहित विधायक से इस मामले की शिकायत की है, लेकिन अब तक काेई पहल नहीं की गयी है. लोगों के घरों में प्रतिदिन सांप, बिच्छू व अन्य जहरीले जीव घुस जाने की सूचना मिल रही है.

एक फीट तक बहता है पानी

सड़क पर एक फीट तक पानी बहता है. इसी सड़क से प्रतिदिन बच्चे विद्यालय आना-जाना करते है. गड्ढे इतने बड़े और गहरे हैं कि कई बार बच्चे गिर जाते हैं. इससे उनके ड्रेस व पाठ्य सामग्री भींग जाती है. इस दौरान स्कूल जा रहे बारु प्राथमिक विद्यालय उर्दू के बच्चों ने उपायुक्त से सड़क बनाने की फरियाद रखी.

शिकायत के बाद भी नहीं किसी ने नहीं लिया संज्ञान

ग्रामीणों का कहना है कि नेता सिर्फ चुनाव के वक्त आते हैं. इसके बाद ग्रामीणों की समस्या देखने वाला कोई नहीं है. अगर समय रहते सड़क को सही नहीं किया गया, तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे. लोगों का कहना है कि एक तो कच्ची सड़क ऊपर से तालाब जैसा बहता पानी मानों गांव वालों ने ही तालाब किनारे घर बना लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel