बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो के प्राचार्य सूरज शर्मा डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो चैप्टर के अध्यक्ष चुने गये हैं. जीजीपीएस सेक्टर पांच में शुक्रवार को डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की जनरल बॉडी की मीटिंग हुई. इसमें पूर्व कमेटी को भंग करने के बाद बोकारो चैप्टर का चुनाव हुआ. बता दें कि श्री शर्मा तीन वर्षों से सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत हैं. साथ हीं, सीबीएसइ के डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर व रिर्सोस पर्सन फोर ट्रेनिंग भी है.
बिपुल कुमार सिंह, डॉ आमिर हुसैन उपाध्यक्ष व डॉ जीएन खान बने सचिव
सहोदया बोकारो की नयी कमेटी में उपाध्यक्ष बिपुल कुमार सिंह, प्राचार्य रेनबो पब्लिक स्कूल चीराचास व डॉ आमिर हुसैन, प्राचार्य ओरिएंटल पब्लिक स्कूल जैनामोड़, सचिव – डॉ जीएन खान, प्राचार्य डीएवी कथारा, संयुक्त सचिव डॉ रीना ठाकुर माउंट, प्राचार्या माउंट सियोन स्कूल बोकारो, कोषाध्यक्ष फादर रेजी वर्गीस, प्राचार्य एमजीएमएचएस बोकारो व कार्यकारिणी सदस्य सिस्टर कमला पॉल, प्राचार्या होली क्रॉस बालीडीह शामिल हैं.बोकारो को शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना लक्ष्य : सूरज
अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सभी स्कूलों व उनके प्राचार्यों के सहयोग से बोकारो को शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना है. वहीं विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है. स्कूल कमेटी के सचिव महेश त्रिपाठी, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार, हेड मास्टर गोपाल चंद्र मुंशी व विद्यालय प्रभारियों की उपस्थिति में श्री शर्मा को बधाई दी गयी.जनरल बॉडी मीटिंग में 41 स्कूल के प्राचार्य-प्राचार्या-निदेशक हुए शामिल
मीटिंग में डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार, डीपीएस चास की प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी, डीएवी सेक्टर चार के प्राचार्य एसके मिश्र, एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा, दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल सेक्टर 12 की प्राचार्या डॉ करुणा प्रसाद, डीएवी-सेक्टर छह की प्राचार्या अनुराधा सिंह, बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन की प्राचार्या डॉ सुधा शेखर सहित 41 स्कूल के प्राचार्य-प्राचार्या उपस्थित थे.सहोदया के संविधान का उल्लंघन : डॉ गंगवार
उधर, डीपीएस बोकारो के प्राचार्य व सहोदया बोकारो के पूर्व अध्यक्ष डॉ एएस गंगवार ने कहा कि निर्वाचन में अमर्यादित व स्वार्थ-युक्त व्यवहार हुआ. निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित किया गया. निर्वाचन के दौरान सहोदया के संविधान (बायलॉज) का उल्लंघन किया गया. जैसे-तैसे नामांकन प्रक्रिया की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है