बोकारो, चीरा चास थाना की टीम ने बुधवार को क्षेत्र के नंदुआ स्थान में अवैध तरीके से नकली विदेशी शराब तैयार कर पैकिंग व रेपिंग करने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. स्थल से 535 बोतल नकली विदेशी शराब, 11 जरकिन स्पिरिट के साथ शराब बनाने वाली सामग्री वह पैकिंग के लिए रखे कार्टून को भी जब्त किया. थाना प्रभारी चंदन दुबे को सूचना मिली कि नंदुआ स्थान में अवैध विदेशी शराब बनाकर रखा जा रहा है और बेचने की तैयारी की जा रही है. श्री दुबे ने सूचना वरीय पदाधिकारी को देकर एक विशेष टीम का गठन किया. टीम का नेतृत्व चंदन दुबे खुद कर रहे थे.
टीम ने की छापेमारी
टीम में शामिल सअनि आनंद प्रकाश लकड़ा, कुमार पंचानन सिंह, वीर बहादुर सिंह, रामप्रवेश मंडल ने अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी की. टीम को उक्त स्थल से कई अंग्रेजी कंपनियों के भारी मात्रा में अवैध शराब, स्प्रीट, ब्लू रंग का खाली जर्किन, बोतल का ढक्कन स्टीकर, कार्टुन बनाने वाला जस्ता इत्यादि बरामद किया गया है, जिसका प्रयोग कर भारी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था. इस संबंध में चीरा चास थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. चास थाना क्षेत्र के गोपाल सिंह (जोड़ा मंदिर) व पिंटू कुमार (यदुवंश नगर चास) के विरुद्ध दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है