बोकारो, चित्तरंजन महापात्र भिलाई स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक नियुक्त किये गये है. वहीं, सुरजीत मिश्रा को बर्नपुर व दुर्गापुर का प्रभारी निदेशक बनाया गया. सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीइएसबी) ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) से दोनों के नाम की अनुशंसा की थी. श्री महापात्र व श्री मिश्रा दोनों स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कार्यकारी निदेशक (ईडी) के पद पर पदस्थ थे. यह आदेश देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्वीकृति के बाद शुभेंदु होता अवर सचिव, भारत सरकार की ओर से से सोमवार को जारी किया गया है.
महाल से शिवली माजी व मानपुर से मीना कुमारी सहायिका चयनित
चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के महाल पूर्वी व मानपुर आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सोमवार को सहायिका चयन के लिए आम सभा का आयोजन किया गया. दोनों ही केंद्र में सीओ चंदनकियारी रवि कुमार आनंद उपस्थिति रही. महाल पूर्वी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए अंक के आधार पर शिवली माजी को चयनित किया गया. आमसभा में मुख्य रूप मुखिया शीतल सिंह, पंचायत समिति सदस्य नितेश शेखर व कई आंगनबाड़ी सेविका और ग्रामीण मौजूद थे. वहीं मानपुर केंद्र के लिए मीना कुमारी ओझा का चयन किया गया. इस अवसर पर शिवबाबूडीह पंचायत के मुखिया राजेश ठाकुर समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. दोनों ही केंद्र सामान्य वर्ग के लिए था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है