चास, केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजना ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ के तहत चास नगर निगम के क्षेत्र के सभी वार्डों में 31 जुलाई तक विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इस संबंध में निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है. योजना को चास नगर निगम में शत-प्रतिशत सफल बनाया जाएगा. अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं सफाई मित्रों को स्वच्छता अभियान के प्रति सदैव तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. अभियान के तहत अलग अलग क्षेत्र में निर्धारित समय पर सफाई होगी. साथ ही सफाई के प्रति आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
अभियान का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं रोगों की रोकथाम करना है. इस अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, नुक्कड़ नाटक,स्वच्छता शपथ एवं अन्य जनसहभागिता आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. स्वच्छता रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं की भागीदारी होगी .साथ ही निगम क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के बीच सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ, मेरा स्वच्छ शहर स्वच्छता नायक एवं डेंगू से बचाव विषय पर चित्रकला, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता कराया जाएगा. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र और विद्यालय को निगम प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जायेगा. स्वच्छता की शपथ भी दिलाया जायेगा.
पटेल मार्केट चेकपोस्ट से हुई अभियान की शुरुआत
अभियान की शुरुआत शुक्रवार को नगर प्रबंधक ललित लकड़ा के नेतृत्व मे चास चेकपोस्ट स्थित पटेल मार्केट से की गयी .नगर प्रबंधक ने कहा कि इस अभियान के तहत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने का निर्देश मिला है. उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि घर एवं घर के आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें क्योंकि स्वच्छता ही उज्जवल भविष्य का पहचान है. सफाई अभियान के दौरान नगर निगम के पदाधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्र और स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्य उपस्थित थी .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है