25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चलो मन जाबो पूरी धाम, गायबो हरे कृष्ण नाम…

चास पुराना बाजार में वापसी रथयात्रा के दौरान उमड़े श्रद्धालु, संथालडीह के आये पाला कीर्तन मंडली ने दी प्रस्तुति.

चास, महावीर चौक स्थित मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की गयी और शाम को संगीतमय कीर्तन के साथ वापसी रथयात्रा निकाली गयी. भक्तों ने प्रभु जगन्नाथ का रथ खींचते हुए महावीर चौक से पुराना बाजार होते हुए चेकपोस्ट स्थित मंदिर पहुंचाया. रथ यात्रा के दौरान संथालडीह के आये पाला कीर्तन मंडली द्वारा चलो मन जाबो पूरी धाम गायबो हरे कृष्ण नाम, गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, हरे रामो हरे कृष्ण जैसे कीर्तन के धुन में श्रद्धालु खूब झूमे.

समिति ने महाप्रसाद का किया वितरण

मौसीबाड़ी समिति की ओर से महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर नेपाल प्रामाणिक, पतित पावन सिंह, विश्व नाथ मोदक, बंकू बिहारी सिंह, डॉ परिंदा सिंह, डॉ रतन केजरीवाल, जगन्नाथ बाउरी, विदेशी सिंह, मनोज जायसवाल, चित्तो मोदक,वासुदेव सिंह, विंदू मंडल, प्रेम जयसवाल, मनोज मंडल, जगन्नाथ बाउरी, मथुरा मोदक, दिलीप प्रमाणिक, महावीर मोदक, राम दास प्रमाणिक, राजेश बोराल, मंटू चड्डी, रंजीत मंडल, सत्यनारायण मोदक, बंकेश बाउरी, अतुल दत्ता, स्वरूप वेज, गणेश रजक, समर मंडल, श्यामल वरुण सिन्हा, सुकुमार मंडल, विष्णु हालदार, जगन्नाथ ओझा अन्य उपस्थित थे. वहीं इस्कॉन संस्था बोकारो की ओर से भी जोधाडीह मोड़ स्थित मगध कांप्लेक्स परिसर से वापसी रथ यात्रा निकाली गयी.

पेटरवार : पूजा-अर्चना कर प्रसाद का किया गया वितरण

पेटरवार, प्रखंड कॉलोनी स्थित विशेश्वर धाम मंदिर के निकट मौसीबाड़ी में रथयात्रा के दिन से विश्राम कर रहे भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ शनिवार को अपने घर न्यू बस पड़ाव स्थित जगन्नाथ मंदिर लौट गये. रथयात्रा कमेटी की ओर से रथ को खींचकर जय जगन्नाथ का जयकारा लगाते हुए पेटरवार स्थित न्यू बस पड़ाव लाया गया. बता दें कि पिछले आठ दिनों से ब्लॉक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर स्थित मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा-अर्चना, प्रसाद वितरण, संध्या आरती की गयी. प्रतिदिन पंडित राजेश गुरु की ओर से पूजा-अर्चना की गयी. वहीं न्यू बस पड़ाव में पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, सांसद प्रतिनिधि रितेश सिन्हा, सूरज अग्रवाल, रवींद्र साव, विश्वनाथ बंगाली, नकुल महतो, महेंद्र अग्रवाल, चंद्रदेव महतो, पवन कुमार, शनिचर महतो, ब्रजेश भारती, सुनील साव, नीरज सिन्हा, पंकज सिन्हा, संचय सुबोध, हरज लाल मेहता, अवध स्वर्णकार, पंकज साव, संतोष साव, दीनबंधु प्रसाद, काजू बनर्जी, सचिन कुमार सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel