बोकारो. उपायुक्त अजयनाथ झा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई. 13 मामलों पर सुनवाई की गयी. समिति के समक्ष टीटीपीएस ललपनिया का 04, जिला शिक्षा विभाग का 03, जिला सामान्य शाखा का 03, पथ प्रमंडल का 01, अंचल कार्यालय नावाडीह का 02 मामला प्रस्तुत किया गया. इसी क्रम में सभी आहर्ता पूर्ण करने और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन कर नौ मामलों पर सुनवाई करते हुए आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए समिति ने अनुशंसा की. उपायुक्त ने इस बाबत स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसमें शहीद बीएसएफ जवान आलोक रंजन, (आरक्षक) की पत्नी सोनम पांडेय की नियुक्ति को लेकर उपायुक्त ने जिला स्थापना समिति से गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अनुशंसा अविलंब भेजने का निर्देश दिया. नौ मामलों में टीटीपीएस ललपनिया से संबंधित उपेंद्र मरांडी, गोविंद हेंब्रम, राजेंद्र मरांडी, अजित कुमार बास्के, शिक्षा विभाग से अंकित कुमार, सिन्नी प्रिया, पूजा कुमारी, अंचल कार्यालय नावाडीह से डालचंद महतो एवं सामान्य शाखा से सोनम पांडेय का मामला शामिल था.
उपायुक्त ने की जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक
बोकारो. आवासीय कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक की. अंतर जिला स्थानांतरण के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों पर विमर्श किया गया. समिति के समक्ष 10 आवेदन रखें गये, जो पूर्ण पाएं गए. उन आवेदनों को ऑनलाइन अग्रसारण का उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया. वहीं, समिति ने केसीएस प्लस टू उच्च विद्यालय चिकिसिया के निलंबित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक विवेक मिश्र व विक्रम देव माजी के मामलों पर भी समीक्षा की. उपायुक्त ने दोनों शिक्षकों को चेतावनी देते हुए भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो, निलंबन मुक्त करने का जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर दिशा-निर्देश दिये. मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है