बोकारो. बोकारो जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) जगरनाथ लोहरा ने मंगलवार को जिले के सरकारी माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को पत्र जारी करते हुए वर्ग नौ व 10 के कुल शेष 3896 छात्रों का आधार सीडिंग- मैंपिग कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है. डीइओ ने बताया कि कुछ विद्यालयों द्वारा प्रपत्र कार्यालय को उपलब्ध कराया गया था, जिसे जिला अग्रणी प्रबंधक, बोकारो को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजी गयी थी. जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा सभी प्रपत्र संबंधित बैंकों को आधार सीडिंग-मैपिंग कार्य के लिए भेजा गया है. संबंधित छात्रों को बैंक से संपर्क कर बायोमैट्रिक कराना सुनिश्चित किया जाये.
डीइओ ने बैंक के माध्यम से 21 जुलाई 2025 तक आवश्यक रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे व कार्य पूर्ण होने का प्रमाण माह जुलाई 2025 के उपस्थिति विवरणी के साथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करायेगें. कहा कि कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित विद्यालय के सभी शिक्षकों व कर्मियों का माह जुलाई का वेतन स्थगित रहेगा. इस संदर्भ में 16 जुलाई को ऑनलाइन मींटिग द्वारा कार्य की समीक्षा की जायेगी.डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की जनरल बॉडी मीटिंग आज
बोकारो, डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो की नयी कोर कमेटी के गठन के बाद पहली सामान्य निकाय (जनरल बॉडी) बैठक 16 जुलाई को चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच में शाम चार बजे से होगी. यह जानकारी मंगलवार को महासचिव डॉ जीएन खान ने दी. बताया कि बैठक में सहोदया से संबंधित आगामी शैक्षणिक, सांस्कृतिक व प्रशासनिक योजनाओं पर चर्चा की जायेगी. नयी समिति के सदस्यों का औपचारिक स्वागत भी किया जायेगा. डॉ खान ने सभी सदस्य विद्यालयों के निदेशकों, प्राचार्यों व प्रतिनिधियों से बैठक में समय पर उपस्थिति की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है