बोकारो, बोकारो एयरपोर्ट के संचालन को लेकर उपायुक्त अजय नाथ झा ने बुधवार को आवासीय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की. डीसी ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट का संचालन शुरू करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसे समयबद्ध पूर्ण किया जाना आवश्यक है. उन्होंने सभी विभागों को अपने दायित्वों का रोडमैप तैयार कर कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि 15 दिनों में सभी लाइन डिपार्टमेंट जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसकी प्रगति का अद्यतन जानकारी जिला को उपलब्ध कराएंगे.
उपायुक्त ने जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार को निर्देशित किया कि मासांत तक सतनपुर पहाड़ी की चोटी पर वाच टावर का निर्माण कार्य शुरू करें. साथ ही, बीएसएल प्रबंधन को सुरक्षा मानकों के अनुरूप 10 वाच टावरों के निर्माण के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार कर शीघ्र निर्णय लेने को कहा. एयरपोर्ट के आस-पास अतिक्रमण से सुरक्षा व संचालन दोनों प्रभावित हो सकते हैं. उन्होंने बीएसएल प्रबंधन को समन्वय स्थापित कर अगस्त माह में विशेष अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया.साफ-सफाई, इंट्री-एक्जिट करें प्लान
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट परिसर व आसपास की साफ-सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित करें, इसके लिए जिम्मेदारी निर्धारित कर निगरानी की जाए. साथ ही, एयरपोर्ट की इंट्री एवं एक्जिट को चिन्हित कर उसे सुरक्षित और सुगम बनाने के दिशा में बीएसएल को कार्य करने को कहा. डीसी ने एयरपोर्ट के लिए उपलब्ध अग्निशमन वाहन की नियमित मॉक ड्रिल कराने का भी निर्देश दिया.एंबुलेंस में डबल स्ट्रेचर की सुविधा सुनिश्चित करें
उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड से फोर स्ट्रेचर वाले दो एंबुलेंस क्रय करने की स्वीकृति दी. साथ ही सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद को निर्देश दिया कि जिले के सभी एंबुलेंस में डबल स्ट्रेचर की सुविधा सुनिश्चित कराएं. जिसे आपातकालीन परिस्थिति में उपयोग किया जा सकेगा. भविष्य की जरूरत को देखते हुए एयरपोर्ट तक निर्बाध पहुंच के लिए वैकल्पिक मार्ग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन को तत्काल कंसल्टेंट नियुक्त कर मार्ग निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा.ये थे मौजूद
बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, कार्यपालक अभियंता चास एस तिवारी, सीजीएम टाउनशीप कुंदन कुमार, एजीएम एविएशन, एएआइ की प्रिया सिंह, जिला अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है