बोकारो, उपायुक्त अजयनाथ झा ने शनिवार को आवासीय कार्यालय कक्ष में इएसएल स्टील लिमिटेड (वेदांता) प्रबंधन के साथ बैठक की. उपायुक्त ने पर्यावरणीय नियमों एवं प्रावधानों के अक्षरशः अनुपालन का कंपनी को निर्देश दिया. कहा कि औद्योगिक गतिविधियों के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पालन हर हाल में सुनिश्चित करना है. कंपनी द्वारा इजरी नदी के जल को प्रदूषित करने की शिकायत प्राप्त हो रही है, इसमें अविलंब सुधार करें. नदियों, तालाबों व अन्य जल स्रोतों को प्रदूषणमुक्त बनाए रखने के लिए कंपनी समुचित कदम उठाये.
डीसी ने कहा कि यदि किसी कंपनी के कारण जल स्रोत प्रदूषित होता हैं, तो उसकी जवाबदेही तय की जाएगी. जल स्रोतों की स्वच्छता, आसपास के गांवों में जनहित से जुड़ी पहल एवं पर्यावरण संतुलन की जिम्मेदारी केवल प्रशासन की नहीं, कंपनियों की भी समान रूप से है.स्थानीय हित में मजबूत सीएसआर नीति की जरूरत
उपायुक्त ने इएसएल स्टील लिमिटेड चंदनकियारी प्रबंधन से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) मद से संचालित योजनाओं की जानकारी ली. उसे और अधिक पारदर्शी, प्रभावी व स्थानीय आवश्यकताओं के अनुकूल बनाने का सुझाव दिया. कंपनी को स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, पेयजल और रोजगार परक योजनाओं पर प्राथमिकता से ध्यान देना चाहिए. प्रशासन, कंपनी व स्थानीय समुदाय के बीच बेहतर समन्वय से ही सतत और समावेशी विकास संभव है. उन्होंने कंपनियों से प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक व पर्यावरणीय जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता से करने की बात कही.बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, डिप्टी सीइओ इएसएल स्टील लिमिटेड रवीश शर्मा, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, हेड पीआर एंड स्टेक होल्डर संजय सिन्हा, डायरेक्टर सेंट्रल इंजीनियरिंग एंड एचएसइ तपेश चंद्र नस्कर, सीनियर मैनेजर पीएन पाठक सहित संबंधित पदाधिकारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है