बोकारो, 1975 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ओर से देश में लगाये गये आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने को भाजपा ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मना रही है. इसी क्रम में बुधवार को सेक्टर एक स्थित बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण के आवासीय कार्यालय में विशेष संगोष्ठी का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि व वक्ता पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व विशिष्ट अतिथि गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल शामिल हुए.
पूर्व मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि 25 जून को देश के लोकतांत्रिक इतिहास में काला दिवस के रूप में जाना जाता है. तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने देश पर जबरिया आपातकाल थोप कर लोकतंत्र का गला घोंटने का कुकृत्य किया था. आपातकाल के दौरान जनता की अभिव्यक्ति की आजादी छीन ली गयी थी, आपातकाल के विरोध में उठने वाली हर आवाज को निर्ममता से दबा कर नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया था.कांग्रेस ने संविधान में 62 बार किया संशोधन व परिवर्तन
पूर्व मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि कांग्रेस ने 62 बार संविधान में संशोधन व परिवर्तन किया. पंडित नेहरू ने 16 बार, इंदिरा गांधी ने 31 बार, राजीव गांधी ने 11 बार, इंदिरा गांधी ने तो 50 बार राज्य सरकारों को निलंबित भी किया. राहुल गांधी आज संविधान बचाओ यात्रा कर कांग्रेस काले कारनामे को छुपाने का काम कर रहे हैं. उनको बताना चाहिए संविधान को भाजपा से कैसे डर है, जबकि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हित के लिए 62 बार से अधिक संशोधन किए हैं.लोगों को आपातकाल के काले दौर की दिलायी जा रही याद : अमित मंडल
पूर्व विधायक अमित मंडल ने कहा कि देश में आपातकाल 25 जून 1975 को लगा था, जिसके 50 वर्ष पूरे होने पर भाजपा देशभर में संविधान हत्या दिवस का आयोजन कर रही है. लोगों को आपातकाल के काले दौर की याद दिलायी जा रही है.कांग्रेस ने आपातकाल लाकर देश को बदनाम किया : रवींद्र पांडेय
पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल लाकर देश को बदनाम किया. निजी हित को पटल में लाने के लिए देश को आपतकाल थोपा. आपातकाल को जिन्होंने देखा है, उन्हें आज भी उस दिन को याद कर आंसू आ जाते हैं. अतिथियों ने आपातकाल के काले अध्याय संगोष्ठी के बाद एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण किया. जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम संचालन जिला महामंत्री संजय त्यागी ने किया.कौन-कौन थे मौजूद
मौके पर शशि भूषण ओझा, पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव, आरती राणा, अर्चना सिंह, ईश्वर चंद्र प्रजापति, कमलेश राय, संजय सिंहा, धीरज झा, अनिल स्वर्णकार, अर्चना सिंह, रामलाल सोरेन, माथुर मंडल, विनय आनंद, श्रवण सिंह, संजय सिंह, महेंद्र राय, अमर स्वर्णकार, बिक्की राय, हरीश चंद्र सिंह, धनंजय चौबे, हरिपद गोप, बबलू चौबे, अविनाश सिंह, अनिल सिंह, ऋषभ राय समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है