कसमार, भाकपा माले ने नौ जुलाई को आहूत देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए बुधवार को कसमार प्रखंड में मजदूर संघर्ष संदेश यात्रा निकाली. इस दौरान प्रखंड के चंडीपुर, खैरचातर, कसमार, बहादुरपुर, जैनामोड़ में नुक्कड़ सभा भी की गयी. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. कहा कि केंद्र सरकार को मजदूरों के हितों की चिंता नहीं है. वे अपने कॉरपोरेट मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए ही नयी-नयी नीतियां बना रही है. भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि नौ जुलाई की आम हड़ताल देश के मजदूर किसानों और नागरिक अधिकारों को बचाने की लड़ाई है. मोदी सरकार देश की आर्थिक संसाधनों को अपने चहेते कॉरपोरेट कंपनियों के हाथों बेच कर देश को कंगाल बनाने पर तुली हुई है. इस लूट और झूठ के खिलाफ खेत खदानों को बचाने के लिए नौ जुलाई को आम हड़ताल को सफल बनाना हमसभी की ऐतिहासिक जिम्मेदारी है. मजदूर संदेश यात्रा को कसमार प्रखंड सचिव गंगाधर महतो, जिला कमेटी सदस्य शकुर अंसारी, जरीडीह प्रखंड सचिव अभिविलस भगत, शंकर सिंह, राजू महतो खेलू महतो, जागेश्वर मोहली, छटू राम महतो आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है