बोकारो, डीसी अजय नाथ झा व एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर बुधवार को सेक्टर पांच स्थित चिन्मया विद्यालय, श्री अयप्पा स्कूल व जीजीपीएस स्कूल के निकट सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. नेतृत्व एसडीओ चास प्रांजल ढांडा व ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने किया. इस दौरान नौ दोपहिया वाहनों को नाबालिग चालकों द्वारा चलाते पकड़ा गया. सभी वाहनों को जब्त कर यातायात थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है. संबंधित सभी मामलों में अभियोजन प्रतिवेदन तैयार कर न्यायालय भेजा जा रहा है. इसके अलावा वाहन जांच के दौरान स्कूल वैन व ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चों को असुरक्षित तरीके से बैठाने, बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना बीमा व काले शीशे लगे वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गयी. इस क्रम में 20 वाहनों से 50 हजार 600 रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया. अभियान के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीतीश कुमार व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है