25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अपराधियों काे पुलिस का भय नहीं : बाटुल

Bokaro News : जरीडीह प्रखंड कार्यालय के समक्ष भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने किया आक्रोश प्रदर्शन, बोले वक्ता : झारखंड सरकार की अब दमनकारी नीति नहीं चलेगी.

जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड कार्यालय के समक्ष मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश प्रदर्शन किया. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने किया. यहां पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि पूरे झारखंड में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार फैला है और अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधियों का पुलिस का भय खत्म हो गया है. झारखंड में अपराधी इतने बेलगाम हो गये हैं कि दिन दिनदहाड़े लूट व हत्या कर सोशल मीडिया में आकर खुली धमकी दे रहे हैं. झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. झारखंड सरकार की अब दमनकारी नीति नहीं चलेगी.

प्रखंड व अंचल कार्यालय में बिचौलिये हावी

वहीं किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में आमजनता अपने काम के लिये चक्कर लगाते हैं, पर उनका काम नहीं होता है. सभी जगह दलाल, बिचौलियों और भ्रष्ट तंत्र को संरक्षण में कार्य हो रहा है. कार्यक्रम में जिला मंत्री सुभाष महतो, शंकर रजक, सतीश चंद्र राय, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, हीरालाल महतो, सुनील मंडल, विक्रम गोस्वामी, जय नारायण मरांडी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

पूरे राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर : देवनारायण प्रजापति

कसमार, भाजपा की कसमार प्रखंड कमेटी ने प्रखंड मुख्यालय पर आक्रोश प्रदर्शन किया. भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवनारायण प्रजापति ने राज्य सरकार के कार्यों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. विकास के नाम पर कहीं कुछ नहीं हो रहा है. बीस सूत्री समिति के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झूठ और फरेब की सरकार है. अंचल से लेकर तमाम कार्यालयों में बिना पैसों के कोई काम नहीं होता है. भ्रष्टाचार में पूरा राज्य डूबा हुआ है और सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. श्री नायक ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था भी चरमरा गयी है. बिजली पानी के लिए भी लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. मौके पर सुरेंद्र महतो, बानेश्वर महतो, तुलसीदास जायसवाल, आनंद महतो, भवानी प्रसाद मुखर्जी, अनीश कुमार जायसवाल, अशोक महतो, मनोहर महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel