चंदनकियारी/बोकारो, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर जिला खेला विभाग बोकारो की ओर से सोमवार को चंदनकियारी ब्लॉक स्टेडियम में क्रॉस कंट्री रेस और साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल पदाधिकारी हेमलता बून ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं और समुदाय के बीच ओलिंपिक के आदर्शों-दोस्ती, उत्कृष्टता और सम्मान को बढ़ावा देना था. हेमलता बून ने कहा कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मौके पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रशिक्षक आशु भाटिया, खेलो इंडिया तीरंदाजी सेंटर के प्रशिक्षक हेमंत कुमार व खेलमित्र शामिल थे.
प्रतियोगिता का परिणाम
पांच किलोमीटर क्रॉस कंट्री बालक वर्ग में प्रथम छोटेलाल कुमार, द्वितीय केशव कुमार, तृतीय शोभित व बालिका वर्ग में प्रथम आशा किरण बारला, द्वितीय अनिशा कुमारी, तृतीय प्रिया कुमारी रही. वहीं, 10 किलोमीटर साइकिलिंग बालक वर्ग में प्रथम शिव कुमार सोरेन, द्वितीय दीपक टोप्पो, तृतीय दुलार केरकेट्टा व बालिका वर्ग में प्रथम हीरा सांघा, द्वितीय जी हेंब्रम व तृतीय पूजा कुमारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है