चास, बोकारो-धनबाद मुख्य मार्ग एनएच 32 के चीराचास थाना अंतर्गत सोलागीडीह के पास सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत हो गयी व बाइक चालक घायल हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार की शाम करीब चार बजे घटना हुई. कहा कि बाधाडीह निवासी सुभाष चंद्र महतो (45 वर्ष) साइकिल से चास आ रहा था. वहीं तेज रफ्तार से रहे बाइक चालक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार की मौत हो गयी और बाइक चालक घायल हो गया, जिसको स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर बोकारो-धनबाद मुख्य मार्ग जाम कर दिया.
10 मई को बेटी की शादी है तय
मृतक सुभाष चंद्र महतो चास तलगड़िया मोड़ में एक हार्डवेयर दुकान में कार्य करता था. उसकी दो पुत्री और एक पुत्र है. 10 मई को बड़ी पुत्री ममता कुमारी की शादी तय है. पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा है, वहीं घटना होने से माहौल गमगीन हो गया. परिजनों ने कहा कि सोमवार को सुभाष शादी के कुछ कार्य से चास जा रहा थे, उसी क्रम दुर्घटना हो गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.वाहन व ऑटो में टक्कर, दो युवक घायल
पेटरवार, पेटरवार तेनुचौक के निकट सोमवार को एक गैस वाहन व माल वाहक ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो का चालक सहित दो लोग घायल हो गये. यह घटना अपराह्न करीब तीन बजे की है. मौके पर पहुंची पुलिस की गश्ती दल ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. बताया जाता है कि उक्त माल वाहक ऑटो रांची से से बोकारो की ओर जा रहा था. चालक ने दूसरी दिशा में ऑटो मोड़ दी. इसी दौरान बोकारो से रामगढ़ की ओर जा रहे गैस सिलिंडर लोड वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी. इसमें ऑटो चालक चंदन कुमार (20 वर्ष) और सवार जयवर्धन कुमार (19 वर्ष) बिहार के लगुनिया निवासी घायल हो गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है