23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BOKARO NEWS: जैनामोड़ में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन चार दिसंबर को

BOKARO NEWS: राजकीयकृत उच्च विद्यालय मैदान, बांधडीह में लगेगा मेला, विभाग ने शुरू तैयारी, स्थानीय, अन्य जिलों व राज्यों से 12 कंपनियां शामिल होंगी

बोकारो, श्रम नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से राजकीयकृत उच्च विद्यालय मैदान, बांधडीह जैनामोड़ में चार दिसंबर को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया जा जायेगा. इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है. मेले में स्थानीय, अन्य जिलों व राज्यों से 12 कंपनियां शामिल होंगी. सभी कंपनियां अलग – अलग क्षेत्र से संबंधित है. मेले में जिले से संबंधित बेरोजगार युवक- युवतियां शामिल हो सकते है. मेले में विभाग की ओर से झारखंड राज्य निजी क्षेत्र स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 और नियमावली 2022 का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा.

योग्यता के अनुसार मिलेगा रोजगार

विभिन्न कंपनियों के रिक्त पड़े पदों पर अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता व कौशल के अनुरूप बहाल किया जायेगा. इन कंपनियों में मैट्रिक, इंटर, आइटीआइ, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रोजगार उपलब्ध होगा. मेले में ग्राइंडरमैन, इलेक्ट्रीशियन, रिसेप्शनिस्ट, नर्सिंग, वार्ड बॉय, ड्राइवर, स्वीपर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, वॉशरमैन, सर्विस एडवाइजर, फ्लोर एडवाइजर, टेली कॉलर, स्पेयर्स एग्जीक्यूटिव, डायग्नोस्टिक एक्सपर्ट, वारंटी सुपरवाइजर, जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, मैकेनिक फीटर, एजेंट डेवलपमेंट मैनेजर, फाइनेंशियल एडवाइजर यूनिट मैनेजर, इंश्योरेंस एडवाइजर आदि का पद रिक्त है.

नियोजन कार्ड के साथ मेले में है पहुंचना

रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा कौशल विकास से संबंधित प्रमाण पत्र लेकर पहुंचना है. साथ ही, छात्रों को जिला नियोजनालय का कार्ड भी लाना है. राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित अभ्यर्थी ही मेले में हिस्सा ले सकते हैं. इसलिए वैसे अभ्यर्थी जिनके पास निबंधन कार्ड नहीं है वे जिला नियोजनालय से कार्ड बनवा लें. इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी बम बैजू सिन्हा ने बताया कि मेले में राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा स्थानीय कंपनियां भी शामिल होंगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel