26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बेटियां खुद को ना समझे कमजोर: उपायुक्त

Bokaro News : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ने जनता दरबार का किया आयोजन, 23 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई.

बोकारो, बेटियां अपने को कमजोर ना समझे, वह केवल विवाह करने के लिए नहीं बनी है. वह अपने अंदर आत्मविश्वास को बढ़ाएं, आपके अंदर जो ऊर्जा है उसे पहचानें. सफलता के लिए जीवन में तीन बातों का ध्यान रखें. गलत का विरोध करें, किसी भी काम को समर्पण के साथ करें और अनुशासित रहें. यह बात उपायुक्त अजय नाथ झा ने कही. वह समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में न्याय को पहुंची एक बेटी को संबोधित कर रहे थे. जनता दरबार में पिंड्राजोरा थाना निवासी एक बेटी ने बरमसिया थाना निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और वर्तमान में शादी से इंकार करने को लेकर मामले में न्याय के लिए पहुंची थी. उपायुक्त ने मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए चास एसडीपीओ को मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने, बाल संरक्षण इकाई को बेटी को संरक्षित करने, कौशल विकास के माध्यम से उसे किसी ट्रेड में प्रशिक्षित करने, आगे की पढ़ाई को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

दोनों पक्षों को सुनने का निर्देश

कसमार प्रखंड के क्षेत्रनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय हरनाद की व्यवसायिक शिक्षिका उर्मिला कुमारी ने आयोजित जनता दरबार में बात रखीं. पिछले 37 माह से जारी संघर्ष के संबंध में उपायुक्त को अवगत कराया. उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा को एक तिथि निर्धारित कर दोनों पक्षों (व्यवसायिक शिक्षक – विद्यालय प्रधानाध्यापक) की बात सुनने और प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा.

दिये गये कई दिशा-निर्देश

आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर उपायुक्त ने क्रमवार सुनवाई की. इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 23 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं व शिकायतों पर सुनवाई किया. साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए एक सप्ताह में निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में जिला नियोजनालय, भूमि विवाद, डीपीएलआर, राजस्व, नावाडीह अंचल, जिला ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा विभाग आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे.

ये थे मौजूद

मौके पर डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel