बोकारो, फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड में हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शनिवार को जय झारखंड मजदूर समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता विभागीय यूनियन के शाखा अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने की. इस दौरान मजदूरों ने 27-28 जून को दो दिवसीय प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया. फेरो स्क्रैप के टाइम ऑफिस में हुई बैठक में विभागीय कर्मचारियों व ठेकाकर्मी शामिल हुए.
अधिकार लेकर रहेंगे : संयुक्त महामंत्री
संयुक्त महामंत्री एनके सिंह ने कहा कि हक अधिकार लेकर रहेंगे. बता दें कि बैठक महामंत्री बीके चौधरी के निर्देश आयोजित की गयी.मौके पर सुरेश प्रसाद, आइ अहमद, सुभाष चंद्र बाउरी, हरेंद्र पासवान, घनश्याम सिंह, हीरो कालेडी, योगेंद्र प्रसाद, एससी दलइ, नासिर अहमद, एके पांडेय, राजेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार, शिवशंकर पांडेय, पिंटू मालाकार, संतोष चौहान, सतेंद्र कुमार सिन्हा, संजय राउत, शंकर महतो, नवल महतो, अमरेश पासवान, जितेंद्र कुमार, मंटू गगराई, दिनेश कुमार, श्वामि साव, शांतिपद रजवार, विजय वीरणी, कार्तिक, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.
ठगी की प्राथमिकी दर्ज
बोकारो, बीएस सिटी थाना में सेक्टर-3डी आवास संख्या 349 निवासी सोनू कुमार ने ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें तेलंगाना के बापू नरसिम्हा रामा डुंगुर को आरोपी बनाया है. कहा है कि आरोपी को वर्ष 2017 से कई किश्तों में कुल 22 लाख रुपये दिया गया, क्योंकि उसने झांसा दिया था कि बोकारो में एक घर बिक्री का है. आरोपी ने घर भी दिखाया था, जिसमें वह खुद रहता था. घर पसंद आने पर उसे पहले एडवांस दिया. लेकिन कुछ साल के बाद जब उसे रजिस्ट्री करने के लिए कहा गया तो वह टाल-मटोल किया. लेकिन कुछ महीनों के बाद फोन तक उठाना बंद कर दिया. ऐसे में उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो वह शिकायत लेकर थाना पहुंचे. बीएस सिटी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है