बोकारो, सेल शिड्यूल ट्राइब इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) जगरनाथ लोहरा से उनके कार्यालय में मिला. नेतृत्व केंद्रीय अध्यक्ष विल्सन कोनगाड़ी ने किया. फेडरेशन ने डीइओ से जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में आदिवासी त्योहार बाहा, सरहुल, करमा, सोहराय, विश्व आदिवासी दिवस व आदिवासी महापुरुषों की जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग की. साथ ही इससे संबंधित मांगपत्र भी दिया गया.
निजी विद्यालयों द्वारा अनुचित फीस बढ़ोतरी पर भी चर्चा
इसके अलावा निजी विद्यालयों द्वारा अनुचित फीस बढ़ोतरी पर भी चर्चा की गयी. डीइओ ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिये. इसके पहले डीइओ का फेडरेशन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रवीण कुमार किस्कू, केंद्रीय सदस्य सह तकनीकी प्रभारी अमन बास्की, महासचिव काली मांझी, केंद्रीय सहायक संगठन सचिव कृष्णा कुमार सोरेन, कोषाध्यक्ष विनय कुमार उरांव, महावीर शांडिल्य, दिनेश कुमार बेसरा आदि शामिल थे.
आठवीं कक्षा के सामान्य जाति वर्ग के बच्चों को मिली साइकिल
पेटरवार, प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में आठवीं कक्षा में गत सत्र से शिक्षा प्राप्त कर रहे सामान्य जाति वर्ग के बच्चों के बीच उन्नति का पहिया के तहत बुधवार को प्रखंड कार्यालय में साइकिल का वितरण किया गया. जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो व सदमाकला पंचायत की मुखिया सावित्री देवी ने 39 छात्र- छात्राओं के बीच वर्ष 2024-25 सत्र का निःशुल्क साइकिल का वितरण किया. कुल 47 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया जाना था. जिनमें अनुपस्थित आठ को बाद में दिया जाएगा. मौके पर प्रखंड संसाधन केंद्र के बीपीओ सुशीला टोप्पो, एमडीएम ऑपरेटर कुमार कौशलेश, डाटा एंट्री ऑपरेटर पंकज कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है