25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : यूनियन चुनाव सहित अन्य मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Bokaro News : 27 व 28 जून को आहूत है हड़ताल, प्रबंधन को सौंपा नोटिस, 2007 में हुए वेज रिवीजन के नौ प्रतिशत का भुगतान रोक कर रखा गया है.

बोकारो, एफएसएनएल बोकारो यूनिट में यूनियन चुनाव सहित अन्य मांगों को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को एफएसएनएल यूनिट में प्रदर्शन किया गया. प्रबंधन को मांगपत्र व 27 और 28 जून को होने वाली हड़ताल का नोटिस सौंपा गया. श्री चौधरी ने कहा कि मांगपत्र पर अगर उचित कार्रवाई नही की जाती है, तो 27-28 जून को एफएसएन के विभागीय व ठेका कर्मी ऐतिहासिक हड़ताल करेगी.

एरियर भुगतान में किया जा रहा टाल-मटोल

श्री चौधरी ने कहा कि 2007 में हुए वेज रिवीजन का नौ प्रतिशत का भुगतान को रोक कर रखा गया है. 2017 में हुए वेज रिवीजन का एरियर भुगतान में टाल-मटोल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ एफएसएनएल अपने ठेकाकर्मियों को ए डब्लू ए की राशि 4100 के जगह मात्र 1000 रुपये का भुगतान करना भी मजदूरों का आर्थिक शोषण है. वहीं, अपने सब कंटेक्टर के मजदूरों को एक पैसा भी ए डब्लू ए का भुगतान नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि प्रोविडेंट फंड नियमानुसार मजदूरों को मिलने वाले वेतन का 12.5 प्रतिशत मजदूरों से व 12.5 प्रतिशत, ठेकेदार को जमा करना है, लेकिन ठेकेदार और प्रबंधन गठजोड़ मिलकर मात्र 1800 जमा करना भी गैर कानूनी काम खुलेआम कर रहा है.

प्रदर्शन में ये थे शामिल

प्रदर्शन में विभागीय यूनियन अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, सुभाष चंद्र बाउरी, हरेंद्र, बड़े लाल सिंह, अरुण कुजूर, श्याम लाल प्रमाणिक, रामेश्वर बड़ाइक, सीबी प्रसाद, एके पांडेय, हीरु कालेंडी, ऐइ लकड़ा, रवींद्र गिरी, एमके मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, रति पंडित, मोदक चितू, विजय कुमार साव, रमेश, देवशंकर ठाकुर, नेम चंद, महेंद्र चमन, रवि मोहन, धनेश्वर दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel