बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जेएससीए अंतर जिला महिला (अंडर 15) टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. सेक्टर-03 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये मैच में देवघर ने हजारीबाग को 10 विकेट से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हजारीबाग की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 43 रनों का स्कोर बनाया. सिद्धि रजवार ने सर्वाधिक 17 रन बनाये. देवघर की ओर से अवनि कुमारी ने पांच रन देकर दो विकेट लिए. जयमाला कुमारी को एक सफलता मिली. चार खिलाड़ी रन आउट हुए.देवघर ने बिना कोई विकेट गंवाये प्राप्त कर लिया लक्ष्य
जवाब में देवघर की टीम ने जीत के लिए जरूरी 44 रन 7.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये बना लिए. टीम की ओर से पिंकी कुमारी ने नाबाद 19 व अंजली कुमारी ने नाबाद 16 रनों की पारी खेली. मैच में उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए देवघर की अवनि कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. मुख्य अतिथि बीएसएल के महाप्रबंधक एके अविनाश व विशिष्ट अतिथि बीएसएल के महाप्रबंधक बीएस मिंज ने विजेता, उपविजेता व प्लेयर ऑफ द मैच को ट्रॉफी और कैश मनी अवार्ड देकर सम्मानित किया. मैच का संचालन बोकारो के अंपायर संजीव रंजन व राजेश्वर सिंह ने किया. जबकि स्कोरर की भूमिका बोकारो के दीपक कुमार ने निभायी.ये थे मौजूद
मौके पर मैच टीआरडीओ जय कुमार सिन्हा, निशिकांत मोहंती, जेएससीए के आजीवन सदस्य ज्योति प्रकाश द्विवेदी, बीडीसीए के सचिव राजेश रंजन, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश पाठक, संयुक्त सचिव अजय कुमार, दिलीप सिंह, रुपेश कुमार, सहायक सचिव राजेश कुमार, किशुन गोप सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है