बोकारो, चास प्रखंड के पंचायत ब्राह्मण द्वारिका के कालिंदी टोला व रजवार टोला में शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ प्रदीप कुमार ने किया. कहा कि आवास योजना से वंचित ग्रामीणों को हर हाल में आवास मिलेगा. इसे लेकर प्रखंड परिवार आपके पास आया है. आप अपनी समस्याओं को हमारे समक्ष रखें. आपकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जायेगा. उचित मार्गदर्शन करते हुए समाधान किया जायेगा. सरकार की योजनाओं को आप तक पहुंचाने के लिए प्रखंड परिवार प्रतिबद्ध है. आपके लिए प्रखंड कार्यालय का द्वार खुला है. अपनी समस्या को लेकर किसी भी कार्य दिवस में आ सकते है. जरूरत के अनुसार जनप्रतिनिधि के माध्यम से समस्या को मुझ तक पहुंचा सकते है.
बिचौलियों से रहें सदैव सावधान
बीडीओ ने कहा कि बिचौलियों से सदैव सावधान रहें. बिचौलिया आपको भ्रमित करते है. आपकी समस्या को बड़ा बता कर आपको आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं. इससे बचने की जरूरत है. प्रखंड कार्यालय में किसी तरह के कार्य के लिए कोई राशि नहीं देनी होती है. इस बात का सदैव ध्यान रखें. ग्राम सभा में आवास योजना से वंचित लाभुकों को आवास योजना का लाभ देने पर चर्चा की गयी. बीडीओ श्री कुमार ने ग्रामीणों की शिकायत सुनीं. आश्वस्त किया कि योग्य लाभुकों को आवास योजना का लाभ हर हाल में मिलेगा. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, मुखिया सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है