26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बच्चों में नेतृत्व-क्षमता का विकास शुरू से ही आवश्यक

Bokaro News : डीपीएस बोकारो की प्राइमरी इकाई में अलंकरण समारोह आयोजित, शान्वी सोमानी हेड गर्ल व रेयांश सिंह बने हेड ब्वॉय.

बोकाराे, डीपीएस बोकारो की प्राइमरी इकाई में सत्र 2025-26 के लिए शुक्रवार को अलंकरण समारोह हुआ. नन्हें छात्र-छात्राओं में नेतृत्व कौशल के विकास को लेकर उनको नयी जिम्मेदारियां सौंपी गयीं. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने सैश व बैज प्रदान कर उन्हें विद्यालय की तरफ से जिम्मेदारी सौंपी. प्राचार्य ने कहा कि बच्चों में शुरू से ही नेतृत्व-क्षमता का विकास व अपने दायित्वों के प्रति बोध जरूरी है. तभी वे आगे चलकर जीवन में अपने समाज और राष्ट्र का नेतृत्व कर पायेंगे. एक ग्लोबल लीडर भी बन सकते हैं. अपने कुशल कार्यों से उदाहरण प्रस्तुत करने, अपनी शक्ति का सही दिशा में उपयोग करने और टीम भावना से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया.

शान्वी सोमानी हेड गर्ल व रेयांश सिंह बने हेड ब्वॉय

नवगठित छात्र परिषद में कक्षा पांच की छात्रा शान्वी सोमानी को हेड गर्ल व इसी कक्षा के छात्र रेयांश सिंह को हेड ब्वॉय चुना गया. कक्षा चार की अंशिका आनंद वाइस हेड गर्ल व अंश्रिथ नंदन वाइस हेड ब्वॉय बने. पांचवीं कक्षा की सृष्टि वर्मा सांस्कृतिक सचिव, आयुष कुमार साहित्यिक सचिव व अक्षत राज खेल सचिव बने. सभी सदनों के लिए कैप्टन, वाइस कैप्टन और प्रिफेक्ट का भी चयन किया गया. स्वागत गीत, विद्यालय गीत व मनमोहक डांडिया नृत्य-प्रस्तुति से बच्चों ने सबकी भरपूर सराहना पायी.

डीएवी छह में बाल संसद का गठन

बोकारो, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में शुक्रवार को अलंकार समारोह का आयोजन कर बाल सांसद का गठन किया गया. इसमें हेड ब्वॉय विभोर लक्ष्य व हेड गर्ल आकांक्षा ऋचा सहित अन्य बनाये गये. विद्यार्थियों को बाल संसद में अनेक जिम्मेदारियां सौंपी गयी. शिक्षिका मनीषा सहाय ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलायी. प्राचार्या अनुराधा सिंह ने सभी को बधाई दी और टीम वर्क के साथ समन्वय बना कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. प्राचार्या ने कहा कि छात्र अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक करने के लिए प्रतिबद्ध रहे. संचालन आराध्या व हनी झा ने किया. इससे पहले बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति कर मंत्र मुग्ध कर दिया. मौके पर सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel