बोकारो, मौसीबाड़ी श्रीराम मंदिर सेक्टर वन में प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के दर्शन के लिये प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सुबह व शाम को प्रभु की आरती उतारने के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है. गुरुवार को भगवान जगन्नाथ व बलभद्र ने भक्तों को राम-लक्ष्मण अवतार में दर्शन दिये. दोनों का राम-लक्ष्मण के रूप में शृंगार किया गया. भगवान जगन्नाथ को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया जा रहा है. पोड़ा पीठा, मंडा पीठा, चितऊ पीठा, छेना पोड़ा समेत खाजा व फल-मूल के भोग चढ़ाये जा रहे है. प्रसाद पाने के लिये भी भक्त श्रीराम मंदिर पहुंच रहे है.
मंदिर के बाहर रथ पर हीं आठ जुलाई को शाम तक भक्तों को दर्शन देंगे प्रभु
यहां उल्लेखनीय है कि 27 जून को बोकारो में ऐतिहासिक रथ यात्रा निकली थी. भगवान जगन्नाथ बलभद्र व सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी श्रीराम मंदिर पहुंचे थे. बहुरा यात्रा के साथ पांच जुलाई को यानी कल भगवान जगन्नाथ मौसीबाड़ी श्रीराम मंदिर से जगन्नाथ मंदिर वापस लौटेंगे. वापसी यात्रा श्रीराम मंदिर से अपराह्न डेढ़ बजे शुरू होगी. भगवान जगन्नाथ मुख्य मंदिर के बाहर रथ पर हीं आठ जुलाई को शाम तक भक्तों को दर्शन देंगे. रात 8.30 बजे भगवान जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करेंगे.
शाम 4.30 बजे जगन्नाथ मंदिर पहुंचेगी यात्रा
वापसी यात्रा के पूजा का कार्यक्रम श्रीराम मंदिर में पांच जुलाई को सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा. 12.30 बजे के बीच पूजा, पाहंडी विधि, छेरा पहंरा आदि की परंपरा का निवर्हन किया जायेगा.1.30 बजे वापसी यात्रा शुरू होगी, जो शाम साढ़े चार बजे तक जगन्नाथ मंदिर-सेक्टर चार पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है