बोकारो. समाहरणालय कक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स (बाल श्रम उन्मूलन) की बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी विजया जाधव ने की. नोडल पदाधिकारी सह जिला श्रम अधीक्षक ने बाल श्रम रोकने के लिए चल रहे कार्यों की जानकारी दी. गठित धावा दल के सदस्यों से अवगत कराया. डीसी ने गठित धावा दल को सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि ढाबा, लाइन होटल, ईंट भट्ठा, गैरेज, वाशिंग सेंटर आदि में छापेमारी करें. साथ ही बाल श्रम से मुक्त बच्चों के बेहतर आवासन व पुनर्वास को लेकर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, बाल कल्याण कमेटी, गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधियों को जोर देने को कहा.
…ताकि बच्चे बाल श्रम की ओर नहीं लौटे
व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया, ताकि बच्चे बाल श्रम की ओर नहीं लौटे. टास्क फोर्स में अन्य सदस्यों के साथ चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त व फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आमंत्रित सदस्य के रूप में जोड़ने का निर्देश दिया गया. मौके पर अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी अनिता झा आदि मौजूद थे.
नीट (यूजी) परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 163 लागू
बोकारो, नीट यूजी 2025 की परीक्षा चार मई को होगी. चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा व बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा ने अनुमंडल के भौगोलिक क्षेत्रांतर्गत अवस्थित सभी परीक्षा केंद्रों के परिसर के 500 गज की परिधि पर भानासुसं की धारा 163 लगाया है. परीक्षा को लेकर चास अनुमंडल अंतर्गत छह परीक्षा केंद्र क्रमशः पीएमश्री पंचान्न राजबाला प्लस टू हाइ स्कूल सतनपुर, डिस्ट्रिक्ट रामरुद्रा सीएम एसओइ चास बोकारो, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सेक्टर फोर, श्री महावीर जी प्लस टू हाइ स्कूल बिजुलिया, अपग्रेडेड राजकीयकृत प्लस टू हाइ स्कूल लकरखंदा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर तीन बनाया गया है. वहीं, बेरमो अनुमंडल अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय सीटीपीएस चंद्रपुरा व प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है