चंदनकियारी, इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड (वेदांता ) सियालजोरी में कार्यरत स्थानीय मजदूरों व जमीन देने वाले रैयतों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर बोकारो जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त अजय नाथ झा से भेंट कर मांग पत्र सौंपा. इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड में अनियमितता का आरोप लगाया. इसके विरुद्ध एक जांच टीम गठित करने की मांग की. श्री मंडल ने उपायुक्त को बताया कि इलेक्ट्रोस्टील में कार्यरत मजदूरों को तीन भाग में बांट कर काम करा रहे हैं. एक पे रोल या एटी, दूसरा बीपीओ व तीसरा ठेका मजदूर. पे रोल में कार्यरत मजदूरों को कंपनी सारी सुविधाएं देती है, लेकिन बीपीओ एवं ठेका मजदूरों को प्रोडक्शन बेनीफिट नहीं दिया जाता है. रैयत जमीन देकर नौकरी के लिए भटक रहे हैं. कंपनी रात के अंधेरे में प्लांट का गंदा पानी इंजरी नदी में प्रवाहित कर रही है. प्रतिनिधिमंडल में अजीत सिंह चौधरी, जलेश्वर दास, गौतम सिंह, साधन महतो, अशित झा,सब्बीर अंसारी, विनोद कुमार शामिल थे.
तैलिक कल्याण समिति ने पीड़ित परिवार को किया आर्थिक सहयोग
कसमार, तैलिक कल्याण समिति की बोकारो जिला इकाई ने शुक्रवार की देर शाम को कसमार थाना परिसर में टांगटोना पंचायत के जामकुदर निवासी विनोद कुमार महतो व कुसुम देवी के परिजन को आर्थिक सहयोग किया. मालूम हो कि तीन जून को बाइक से बैंक (खैराचातर) जाने के क्रम में वाहन की टक्कर से विनोद कुमार महतो (50 वर्ष) एवं उनकी पत्नी कुसुम देवी (45 वर्ष) की मौत हो गई थी. तैलिक कल्याण समिति ने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए पीड़ित परिवार (मृतक के पुत्रों) को 40 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया तथा आश्वस्त किया कि भविष्य में भी किसी प्रकार की जरूरत पड़ने पर समिति पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रहेगी. कसमार थाना प्रभारी की भी अहम भूमिका रही. मौके पर समिति के जिलाध्यक्ष विनेश कुमार नायक, कार्यकारी अध्यक्ष कपिल नायक,जिला कोषाध्यक्ष ज्योति प्रसाद नायक, जिला संगठन मंत्री अनुज कुमार, कसमार प्रखंड अध्यक्ष बुधू नायक एवं पीड़ित परिवार के सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है