पेटरवार, पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ संतोष कुमार महतो ने की. गुरु गोष्ठी में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व विद्यालय प्रधान शामिल हुए.
गोष्ठी में यू डायस प्लस प्रोफाइल, यूनिफार्म डिमांड वर्ग 1-12, सीएम स्कॉलरशिप वर्ग 1-12, पुस्तक प्राप्ति एवं वितरण से संबंधित प्रतिवेदन, इवीवी पोर्टल में इंट्री, इको क्लब एक पेड़ मां के नाम से पौधरोपण, सेंट्रल टीम विजिट के कारण सभी विद्यालय परिसर साफ-सफाई करवाना, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नये नामांकन ओओएससी बच्चे, प्रोजेक्ट रेल, एफएलएन व ज्ञान सेतु कार्यक्रम, प्रयास कार्यक्रम, मॉडल जन चेतना कार्यक्रम चालू अवस्था में रहना, शिक्षक व छात्र उपस्थिति, एपीएआर आइडी क्रिएशन विद्यालय वार स्थिति की समीक्षा, बैंक व पोस्ट ऑफिस में बच्चों का खाता, प्रोजेक्ट इंपैक्ट, इंटरनल ऑडिट, श्वैप कार्यक्रम संचालन की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति प्रतिवेदन, पीएम पोषण के एमडीएम, पेयजल, एसएमएस, मेनू के अनुसार भोजन, विद्यालय में शौचालय, पेय जल, बेंच-डेस्क, साफ-सफाई, पंखा आदि आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता, साबित्री बाई फुले किशोरी समृद्ध योजना आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए सभी विद्यालयों में अनुपालन के लिए निर्देश दिया गया.ये थे मौजूद
मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिमा दास, बीपीओ सुशीला टोप्पो, एकाउंटेंट संत कुमार झा, एमडीएम ऑपरेटर कुमार कौशलेश, एमआइएस पंकज कुमार, सभी सीआरपी, सभी 178 विद्यालयों के विद्यालय प्रधान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है