21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए विस्थापित युवा को मिले कोचिंग

Bokaro News : बीएसएल के निदेशक प्रभारी व उपायुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में विस्थापितों के मुद्दों पर हुई चर्चा.

बोकारो, बोकारो निवास सभागार में शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट लिमिटेड के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी व उपायुक्त अजय नाथ झा की संयुक्त अध्यक्षता में विस्थापितों से संबंधित विभिन्न मुद्दों, बीएसएल से जुड़े विधि -व्यवस्था के मामलों को लेकर बैठक हुई. सेल की सभी इकाईयों, बीसीसीएल, सीसीएल, बैंक आदि औद्योगिक एवं संस्थागत क्षेत्र के रिक्त पद व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विस्थापित युवाओं को बेहतर कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी. डीसी ने निदेशक प्रभारी से कहा कि विस्थापित युवाओं को कोचिंग, कॅरियर गाइडेंस व परीक्षा तैयारी के लिए कार्य किया जाये. इस पहल का उद्देश्य विस्थापित युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाना है. इसकी शुरुआत 15 अगस्त से शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया.

डीसी ने जतायी संवेदनशीलता, खुले मन से आगे बढ़ें

उपायुक्त ने कहा कि विस्थापित लोगों के साथ सामाजिक न्याय व संवेदनशीलता के साथ व्यवहार किया जाना आवश्यक है. उन्होंने बीएसएल अधिकारियों से विस्थापितों के हित में पारदर्शी और सहयोगात्मक रुख अपनाते हुए आगे आने की बात कही. विभिन्न लंबित मांगों, रोजगार व सामाजिक समावेशन से जुड़े पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया.

विस्थापित परिवारों की सामाजिक-आर्थिक मैपिंग का निर्देश

उपायुक्त ने डीपीएलआर मेनका को निर्देशित किया कि जिला के विभिन्न विस्थापित परिवारों का सामाजिक व आर्थिक सर्वेक्षण–मैपिंग कराएं. इस काम में बीएसएल भी सहयोग करेगा, ताकि नीतिगत योजनाओं में उन्हें समुचित स्थान दिया जा सके. उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को सशक्त रूप से क्रियान्वित किया जा सके.

विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, अधिकारियों को दिये निर्देश

बैठक में प्लांट संचालन को लेकर विधि व्यवस्था, रोजगार, पुनर्वास, सीएसआर के माध्यम से शिक्षा व कौशल विकास आदि विषयों पर चर्चा की गयी. डीआइ और डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें. विस्थापितों के मुद्दे पर प्राथमिकता के साथ सकारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें.

ये थे मौजूद

बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, इडी-एचआर राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा प्रशासन कुंदन कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel