24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जिला गंगा समिति की हुई बैठक, नदियों को स्वच्छ रखने पर हुई चर्चा

Bokaro News : उपायुक्त ने औद्योगिक इकाईयों को एसडब्ल्यूएमटी प्लांट का अधिष्ठापन अविलंब करने का दिया निर्देश, पूर्व में जिन्हें नोटिस दिया गया, उनके जवाब का अध्ययन कर अग्रेतर कार्रवाई को कहा.

बोकारो. समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को जिला गंगा समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त विजया जाधव ने की. बैठक में नदियों को स्वच्छ रखने के दिशा में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा किये गये कार्यों -प्रयास के संबंध में चर्चा हुई. इकाईयों द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन उपचार (एसडब्ल्यूएमटी) प्लांट अधिष्ठापन के दिशा में क्रमवार जानकारी ली गयी. इस दौरान बीएसएल, सीटीपीएस, बीटीपएस, बीपीएससीएल व बियाडा क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक इकाईयों को एसडब्ल्यूएमटी प्लांट का अधिष्ठापन अविलंब करने का निर्देश दिया गया.

कचरा निस्तारण की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने का निर्देश

उपायुक्त ने नमामि गंगे के नोडल पदाधिकारी को निरीक्षण कर विभिन्न औद्योगिक इकाईयों का कचरा निस्तारण की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने को कहा. उसका फोटोग्राफी कराने को कहा, पूर्व में जिन्हें नोटिस दिया गया, उनके जवाब का अध्ययन कर अग्रेतर कार्रवाई को कहा. उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित प्रदूषण बोर्ड धनबाद द्वारा औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण कर वायु व जल प्रदूषण पर कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने प्रदूषण बोर्ड द्वारा की जा रही सुस्त कार्रवाई पर नाराजगी जताई. बोर्ड के प्रतिनिधि को निरीक्षण व जांच का कैलेंडर बनाकर उसे साझा करने और अब तक की गयी कार्रवाई का प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया.

22 मई को पौधरोपण का मेगा अभियान चलाने को कहा

22 मई को विश्व बायो डाइवर्सिटी दिवस के दिन पौधरोपण का मेगा अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसमें सभी इकाईयों को कार्य करने का निर्देश दिया. नोडल पदाधिकारी को समन्वय कर पौधरोपण का प्लान तैयार करने को कहा. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा जारी दिशा – निर्देश से भी सभी इकाइयों को अवगत कराया गया. साथ ही, पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर भी क्रमवार चर्चा की गयी. मौके पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग राम प्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत जिले में संचालित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel