बोकारो, माॅनसून की शुरुआत हो चुकी है. कई दिनों से लगातार बारिश की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में संभावित आपदा से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के तहत बेहतर आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण व संभावित खतरों से निपटने के लिए जिला स्तरीय आपदा नियंत्रण टास्क फोर्स का गठन किया गया है. टास्क फोर्स के अध्यक्ष उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी होंगे. वहीं, उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है. साथ ही उप विकास आयुक्त, डीपीएलआर, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, जिला नजारत उपसमाहर्ता व जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को टास्क फोर्स के सदस्य बनाये गए हैं.
एसडीओ होंगे विशेष नियंत्री पदाधिकारी
दोनों अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल क्षेत्रों के लिए विशेष नियंत्री पदाधिकारी होंगे. इसी तरह प्रखंड एवं अंचल स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी प्रखंड व अंचल क्षेत्र के लिए आपदा नियंत्रण टास्क फोर्स के प्रभारी पदाधिकारी होंगे. उपायुक्त श्री के निर्देश पर गठित यह टास्क फोर्स आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे. आकस्मिकता तथा आपदा की स्थिति में आमजन को उनकी जान माल से सुरक्षा मुहैया कराएंगे.वरीय पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों की दी गयी जिम्मेदारी
प्रखंड स्तरीय आपदा नियंत्रण टास्क फोर्स के सतत पर्यवेक्षण व नियमित अनुश्रवण करने के लिए उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर जिले में पदस्थापित पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. उप विकास आयुक्त को चास प्रखंड, अपर समाहर्ता को जरीडीह, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को चंद्रपुरा प्रखंड, जिला परिवहन पदाधिकारी को पेटरवार प्रखंड, अनुमंडल पदाधिकारी चास को चंदनकियारी प्रखंड, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को बेरमो, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को कसमार प्रखंड, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी को गोमिया व अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो को नावाडीह प्रखंड का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया. इसी तरह शहरी क्षेत्रों में नगर निगम चास के अपर नगर आयुक्त प्रभारी पदाधिकारी होंगे. नगर परिषद फुसरो क्षेत्र के लिए कार्यपालक पदाधिकारी फुसरो को प्रभारी बनाया गया. बीएसएल टाउनशिप के लिए मुख्य प्रबंधक-नगर प्रशासन सेवा, बोकारो इस्पात संयंत्र प्रभारी पदाधिकारी होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है